शामली : शराब की तस्करी में पुलिस और एक पत्रकार का निकला बड़ा गठजोड़। शामली सदर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवही हरियाणा से तस्करी करके शराब के साथ हरियाणा पुलिस का एक सिपाही और एक स्थनीय R भारत के पत्रकार आशीष को किया गिरफ्तार ।
पकड़ा गये आरोपी स्थानीय लोगों की मदद करने के नाम पर करते थे शराब तस्करी ।
लोकडाउन के दौरान शराब पर है पूर्णत पाबंदी ।
लोकडाउन के दौरान शराब तस्करी हुई बड़ा धंधा,
शामली पुलिस की पूछताछ में पता चला कि एक और साथी फरार है जो हरियाणा शराब की ग्राहकों को होम डीलीवरी करता था,
एक आरोपी स्थानीय व्यापारी का है बेटा, दूसरा आरोपी आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के बनत कस्बे के प्रेम नगर का रहने वाला है हरियाणा पुलिस कर्मी अमरदीप ।
तीसरा आरोपी जो होम डिलीवरी करता था वो भी tv पत्रकार बताया जा रहा है,
दोनो को सटीक मुखबरी के बाद किया गिरफ्तार।
पुलिस मामले की जांच में जुटी।