सुबह 10:00 बजे की सभी छोटी बड़ी खबरें ( 27 अप्रैल 2020 ) 

➡दिल्ली- चांदनी महल में एक और पुलिसकर्मी संक्रमित,थाने में पॉजिटिव पुलिसवालों की संख्या 9 हुई,9 पुलिस कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित,अबतक 30 पुलिस वाले क्वारंटीन किए गए हैं।


➡दिल्ली- PTI के हवाले से ग्रुरूग्राम से बड़ी खबर,ग्रुरूग्राम में जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम,ग्रुरूग्राम में सभी निजी कंपनियों को आदेश,एमएनसी,आईटी,बीपीओ के लिए आदेश,जुलाई अंत तक वर्क फ्रॉम होम के आदेश, हरियाणा के वरिष्ठ अफसर का बयान- PTI


➡मुंबई- मुंबई के 31 पत्रकारों की रिपोर्ट आई निगेटिव,दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दी गई छुट्टी,सभी को 14 दिन होम क्वारेंटाइन रहने को कहा।


➡लखनऊ- यूपी में बेमौसम आंधी,बारिश का मामला,सीएम योगी ने अफसरो को दिया निर्देश,किसानों को सहायता उपलब्ध कराएं-सीएम,आकाशीय बिजली से लोगों की मौत हुई,इनके परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा-CM,नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट दें- सीएम


➡लखनऊ- 70 वर्षीय बांग्लादेशी कोरोना से ठीक हुआ,सफल उपचार के बाद सीतापुर भेजा गया,11 अप्रैल को केजीएमयू में भर्ती किया था,अभी तक 12 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके।


➡गाजीपुर- गाजीपुर में पुलिस ही नियम तोड़ रही है,नंदगंज एसओ राजेश त्रिपाठी का कारनामा,भीड़ में घुसकर अपना स्वागत करवा रहे थे,एसओ साहब को स्वागत कराना पसंद है,ढोल,शंख के साथ भव्य स्वागत समारोह
सोशल डिस्टेंसिंग पुलिस ने मजाक बनाया,वायरल वीडियो देख SP ने कार्रवाई नहीं की।


➡गाजीपुर- 24 अप्रैल को युवक की हत्या का मामला,पत्नी ने ही पति की हत्या की थी,प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की,पत्नी सहित 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा,बड़ीबाग में कांशीराम कॉलोनी का मामला।


➡गोंडा - बदमाशों के हमले में घायल महिला की मौत,बदमाशों ने महिला की बेरहमी से की पिटाई,इलाज के दौरान हुई महिला की मौत,आरोपी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कोतवाली नगर के रानी पुरवा का मामला।


➡गोंडा - जमीनी विवाद बना आपसी रंजिश की वजह,दो पक्षों में जमकर चले ईंट और पत्थर,युवती समेत आधा दर्जन लोग घायल,घायलों को ले जाया गया सीएचसी,कोतवाली मनकापुर के बंदरहा का मामला।


➡अमेठी- CHC पर अमेठी में मरीजों का इलाज नहीं,इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टर नहीं देखते,फोन पर परेशानी सुनकर दवा बताई जा रही,इमरजेंसी में अस्पताल जाने पर टरका देते हैं।


➡जालौन- संक्रमित डॉक्टर की पत्नी को भी कोरोना,जांच में बेटे-बेटी की रिपोर्ट आई निगेटिव,जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,जिला प्रशासन ने पूरे परिवार की जांच कराई।


➡कानपुर - कांशीराम हॉस्पिटल में मरीजों का हंगामा , कोरोना के मरीजों का अस्पताल में हंगामा, वार्ड व हॉस्पिटल में जमकर की तोड़फोड़,ड्यूटी पर तैनात पुलिस मौके से नदारद, मरीज अस्पताल से बाहर जाने की जिद पर अड़े,2 मरीज भागे,कर्मचारियों ने दौड़ाकर पकड़ा,लगभग 65 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती। 


➡संतकबीरनगर- जिला अस्पताल के डॉ रामानंद पर आरोप,नेत्र परीक्षण अधिकारी ने लगाया आरोप,मारने के लिए पिस्टल तानने का आरोप,डॉ से अनिल मिश्रा ने भागकर बचाई जान,पुलिस आरोप की जांच,पड़ताल में जुटी, खलीलाबाद जिला अस्पताल का मामला।


➡मेरठ - कोरोना पीड़ित कारोबारी की मौत का मामला,सैंपल लेने के 2 दिन बाद लैब भेजा गया,स्वास्थ्य विभाग ने 2 दिन सैंपल दबाए रखा,21 अप्रैल को दवा देकर मरीज को टरकाया,कार्रवाई के नाम पर डॉक्टर को नोटिस दिया,CMO डॉ राजकुमार ने जारी की सफाई,कोरोना पीड़ित कारोबारी को नहीं मिला इलाज।


➡मेरठ- कोरोना पॉजिटिव महिला के परिवार का वीडियो,पति और बच्चों ने परेशान होकर वीडियो बनाया,मेरठ के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताई,गाजियाबाद के लोनी का परिवार बहुत दुखी ,कैंसर,कोरोना पीड़ित पत्नी के इलाज में लापरवाही,इलाज और सुविधा ना मिलने से पति परेशान,महिला मेरठ मेडिकल कॉलेज में है भर्ती।


➡मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 की मौत, बीमारों की संख्या 5 हजार 407,


➡उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1843, अबतक पूरे सूबे में 29 लोगों की मौत, 


➡महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 440 नए मरीज और 19 लोगों की मौत, अब तक 8 हजार 68 लोग बीमार, 


➡देश में अबतक 26,917 लोग कोरोना से संक्रमित, 826 लोगों की मौत, 


➡अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,330 लोगों की मौत, 


➡सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 13 हजार के पार, 


➡नेपाल में लॉकडाउन 7 मई तक के लिए बढ़ाया गया, 


➡ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अबतक 20 हजार 732 लोगों की मौत, 


➡हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू में आज से मिलेगी 4 घंटे की छूट, 


➡कोरोना वायरस: श्रीलंका में कर्फ्यू में आज से दी जाएगी डील,


➡असम: दुकानों को खोलने को लेकर राज्य सरकार आज लेगी फैसला, 


➡मुंबई में कोरोना वायरस के 5407 मामले, 204 लोगों की मौत, 


➡महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या हुई 8068, अब तक 342 लोगों की मौत ।