स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर घर घर जाकर की लोगों के स्वास्थ्य की जांच


बुलन्दशहर : शासन के निर्देश पर आज क़स्बा स्याना में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाकर घर घर पहुँचकर सभी नागरिकों  के स्वास्थ्य की जाँच की गयी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने थर्मल स्कैनर से लोगों के शरीर का तापमान लिया और बुखार,जुकाम,खांसी एवं गले में खरास तथा दर्द आदि होने की जानकारी प्राप्त की लोगों से अपील की कि वह चेहरे पर मास्क लगायें और बिना कारण घर से बाहर ना निकलें बुजुर्ग व्यक्तियों को एवं जिनको जुकाम खांसी आदि की समस्या है उनको घर पर ही चौदह दिन तक कवारेन्टाईन करने की सलाह दी | 
स्वास्थ्य विभाग की टीम को हर गली में घर-घर घूमकर लोगो के स्वास्थ्य की जाँच करते देखकर आम जनता ने स्वास्थ्य विभाग की जमकर तारीफ की और शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुये रास्तों में गुजरते हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों का नागरिकों ने ताली बजाकर एवं फूल बरसाकर स्वागत किया गया स्याना के मौहल्ला केथवाला, स्याना  घर घर जाकर बुखार के  रोगियों की जाँच एवं कोरोना की स्क्रीनिंग के लिये गये डॉ विनित त्यागी , अमित चौधरी, पूजा स्टाफ नर्स, रेनू एएनएम , एच वी विमलेश शर्मा, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे साथ ही नगर पालिका कर्मी इफ्तकार चौधरी, वार्ड सभासद दिलशाद सिद्दीकी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रहीश मलिक 
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी भी स्वास्थ्य टीम का सम्मान व सहयोग किया नगरिकों द्वारा सहयोग और सम्मान करने पर आभार व्यक्त किया ।