बुलन्दशहर : स्याना स्टेट हाईवे पर स्याना में सब्जी मंडी फल मंडी अनाज मंडी आने जाने वाले लोगों को पुलिस शेखर कुमार व पवित्र कुमार द्वारा आवश्यक कार्य की जानकारी लेने के बाद ही प्रवेश दिया गया एस आई विजेंद्र कुमार शर्मा, ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, के नेतृत्व में मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की माकूल व्यवस्था की जा रही है फिजूल में बड़ी मंडी में आने वालों के लिए स्याना स्थित छोटी मंडी खुली हुई है जरूरी कार्य का बहाना बनाने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है सोशल डिस्टेंस का पालन पुलिस द्वारा लगातार मंडी में कराया जा रहा है मास्क न लगाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमे भी पंजीकृत किए जा रहे हैं कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा, ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन करता पाया गया तब उसके खिलाफ आईपीसी की धारा हो, आपदा अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी ।
स्याना सब्जी मंडी में व्यवस्था बनवाने में जुटी पुलिस