टिकैत रसोई में बच्चे ने गुल्लक तोडकर किया दान


बुलन्दशहर : स्याना लॉक डाउन के चलते जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था में टिकैट रसोई निरंतर सुचारू है भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर चीफ सेक्रेटरी चौधरी मांगेराम त्यागी टिकैत रसोई की सफल व्यवस्था कर रहे हैं, रसोई पर आफताब सैफी पुत्र महफूज सैफी ने पहुंचकर मांगेराम त्यागी महासचिव एनसीआर को अपनी गुल्लक के पैसे देने की बात कही उनके मना करने पर उक्त बच्चे ने अपनी कसम दिलाते हुए गुल्लक को भंडारे में लेने की गुजारिश की जिस पर श्री त्यागी ने छोटे बच्चे की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की है प्यारे बच्चे ने गुल्लक में 400 रुपए निकले सभी ने बच्चे को आशीर्वाद दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की ।