उन्नाव अलगनगढ़ के कोटेदार ने किया फ्री राशन वितरण, सरकार के निर्देशानुसार


उन्नाव : जिले के ब्लाक बिछिया गाँव अलगनगढ़ के कोटेदार ने चावलों का किया वितरण फ्री, कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने लाॅकडाउन किया है, इस लाॅक डाउन के चलते जगह-जगह सभी लोगों के कामकाज फैक्ट्रियां बंद होने से लोगों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने पात्र गृहस्थी अंत्योदय मनरेगा जॉब कार्ड  दिहाड़ी मजदूरों को राशन फ्री देने का वादा किया था उस वादे के मुताबिक 15 अप्रैल को उन्नाव जिला में सभी कोटेदारों ने सरकार के निर्देश अनुसार 1 मीटर दूरी पर गोला बनाकर बारी बारी से लोगों को एक यूनिट पर 5 किलो चावल का फ्री वितरण किया ।