उन्नाव : जगदीशपुर में नालियाँ बंद होने से लोग हैं परेशान बताया जा रहा है कि जगदीशपुर गाँव में दलित मोहल्ले की नाली पूरी तरीके से बंद हो गई हैं गांव के दलित मोहल्ले वालों ने मिलकर खुद की नाली की सफाई और गांव के दलित मोहल्ले के लोगों का कहना है कि हमारे उधर आज तक नालियों की सफाई नहीं हुई है और जो गांव में सफाई कर्मी रखा गया है वह आज तक पूरे गांव की नालियों की सफाई नहीं करता है सफाई कर्मचारी आता है आकर नालियों को देख कर चला जाता है गांव के लोगों का कहना है कि यहां पर दलित बस्ती होने के कारण यहां पर कोई साफ सफाई नहीं होती है पूरे भारत को लाक डाउन होने पर भी जगदीशपुर में कोरना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों ने की नालियों की साफ सफाई।
रिपोर्टर सुधीर कुमार है
उन्नाव में ग्राम प्रधान को नहीं है कोरोना का डर