उन्नाव जिला के विधानसभा पुरवा विधायक अनिल सिंह ने बिछिया ब्लाक के ग्राम पंचायत तार गांव के प्रधान सोमानी उर्फ शैलेंद्र सिंह बिछिया ब्लॉक सैक्ट्री अमित मिश्रा के द्वारा पूरे ग्राम पंचायत तारगांव के लोगों के लिए कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए हर गांव में कराया सैनिटाइजर स्प्रे और कहां सभी लोग लाॅक डाउन का पालन करते हुए साथ में सावधानी बरतें जिससे कोरोना वायरस बीमारी से सभी लोग बचें इसलिए सभी लोग लाॅक डाउन का पालन करते रहें ।
उन्नाव पुरवा विधायक ने गांवों में कराया सैनिटाइजर का स्प्रे