उन्नाव : ग्राम पंचायत तारगांव, सरदार खेड़ा गांव के कोटेदार ने लोगों को आज फ्री राशन वितरण किया, लाक डाउन का पालन करते हुए 1 मीटर दूरी पर गोला बनाकर लोगों को बारी-बारी से राशन बांटते रहे लेकिन सरवर प्रॉब्लम हो जाने के कारण शाम तक कोटेदारों को बांटना पढ़ा राशन सरकार के निर्देशानुसार 07:00 बजे सुबह से लेकर शाम 07:00 बजे तक राशन वितरण किया ब्लाक बिछिया की नोडल अधिकारी ने सभी राशन की दुकानों पर जमकर की छानबीन, और सभी लोगों को लाॅक डाउन का पालन करने के लिए कहा ।
उन्नाव सरदार खेड़ा गांव में लाॅक डाउन का पालन करते हुए लोगों को फ्री राशन वितरण किया