09 मई 2020 01:00 बजे तक की सभी छोटी-बड़ी खबरें 

 ➡अमेरिका में कोरोना से 24 घंटे के अंदर 1635 लोगों की मौत, अब तक 77,178 की गई जान


➡कुवैत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 7 हजार के पार, 20 दिन के लिए लगाया गया लॉकडाउन


➡कोरोना वायरस की चपेट में आईं अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रवक्ता


➡दुबई से 177 भारतीय नागरिकों को लेकर चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा एक और विमान


➡बहरीन से 182 भारतीयों को लेकर कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा एयर इंडिया का विमान


➡दुबई से 182 भारतीय नागरिकों को लेकर चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा स्पेशल विमान


➡भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हजार 341 के पार, अब तक 1886 की गई जान


➡झारखंड में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, अब तक चपेट में आने वालों की संख्या हुई 153


➡त्रिपुरा में बीएसएफ के 25 जवान समेत कोरोना के नए 30 मामले आए सामने


➡दिल्ली में कोरोना वायरस के 338 नए मामले, 2 लोगों की मौत 


➡राजस्थान में कोरोना वायरस के 152 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3579 


➡बिहार में कोरोना वायरस के 5 नए केस, मरीजों की संख्या बढ़कर 579


➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में कोरोना के 3320 केस,देशभर में 24 घंटे में 95 लोगों की मौत,देश में 59662 लोग कोरोना से संक्रमित हैं,देश में अबतक 1981 लोगों की मौत हुई।


➡लखनऊ- सब्जी विक्रेताओं में कोरोना संक्रमण का मामला,संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त,थोक मंडियों में शुरू किया गया हेल्थ कैम्प,कर्मचारियों के साथ आढ़तियों की रोजाना जांच,30 लोगों की जांच के लिए सैम्पल भेजे गए ,सीतापुर रोड नवीन गल्ला मंडी में कैम्प शुरू।


➡लखनऊ- सीएम योगी अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे,10.30 बजे सीएम आवास पर होगी मीटिंग,कोरोना को लेकर सीएम योगी की मीटिंग,मुख्य सचिव, ACS गृह भी शामिल होंगे।


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया,महाराणा प्रताप की जयंती पर नमन,महाराणा प्रताप राष्ट्र नायक,कुशल सेनानायक',पावन जयंती पर उन्हें नमन करता हूं-सीएम


➡ प्रयागराज - लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई,पुलिस ने 5 दुकानदारों को किया गिरफ्तार,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया था,मनमोहन पार्क के पास खुली थी सभी दुकानें,कर्नलगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।


➡प्रयागराज- 69000 शिक्षक भर्ती की फाइनल आंसर-की ,आज जारी होगी फाइनल आंसर-की ,भर्ती परीक्षा-2019 की फाइनल आंसर-की जारी,दोपहर से वेबसाइट पर देख सकेंगे अभ्यर्थी,http://atrexam.upsdc.gov.in पर फाइनल आंसर-की,17 मई तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी आंसर की,भर्ती पर HC की लखनऊ बेंच ने दिया है आदेश,सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने दी जानकारी।


➡रायबरेली - आज से जिले में खुलेंगी एकल दुकानें,हॉटस्पॉट को छोड़कर एकल दुकानें खुलेंगी,सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन,सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकान।


➡गोरखपुर-  गोरखपुर में महिला की हत्या का मामला,आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया,बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या की,चौरी चौरा क्षेत्र के टेलहनपार का मामला।


➡बांदा- सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने लिखा पत्र,मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखा पत्र,प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था की मांग,MP में रह रहे बांदा के मजदूर परेशान हैं,लगातार प्रकाश उनकी परेशानी दूर कर रहे,मुख्य सचिव से व्यवस्था कराने की मांग की,हजारों की संख्या में मजदूर MP में फंसे हैं।


➡कासगंज- 24 घंटे में तीसरी श्रमिक ट्रेन पहुंची कासगंज,श्रमिक स्पेशल ट्रेन में आए 1200 प्रवासी श्रमिक,थर्मल स्कैनिंग के बाद घर रवाना किया जा रहा।


➡बिजनौर- एचटी लाइन की चपेट में आया किसान,किसान की झुलसने से हुई मौत,चांदपुर के नाई पूरा इलाके का मामला।


➡ललितपुर- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सौभाग्य योजना,ट्रांसटेल लाइटिंग कंपनी ने किया घोटाला,घटिया बंच केबिल डालकर घोटाला किया गया,ग्रामीण केबिल बदलवाने की मांग कर रहे हैं,ललितपुर के मडावरा क्षेत्र का मामला।


➡लखीमपुर- किशनपुर रेंजर आवास से लकड़ी मिलने का मामला,जांच के बाद आरोपी रेंजर रामबरन सस्पेंड हुआ,जंगल की लकड़ी का भंडारण करते पाए गए थे,दुधवा एफडी की संस्तुति पर हुई बड़ी कार्रवाई,कार्रवाई से लकड़ी का खेल करने वालों में हड़कंप।