आई.एन.ओ. कार्यकर्ताओं ने गरीब व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री की वितरित "डॉ आर के राणा 


बुलन्दशहर : वैश्विक महामारी कोरोना से देशवासियों को बचाने हेतु जारी लॉक डाउन के दौरान रोजाना मजदूरी से अपने परिवार की आजीविका चलाने से वंचित गरीब जरूरतमंदों लोगों को राशन व खाद्य सामग्री वितरित करने में आई.एन.ओ. के देवतुल्य कार्यकर्ता कोरोना वीर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन उत्तर प्रदेश के संयोजक डॉ आर के राणा, ने बताया कि प्रदेश भर में हमारे कार्यकर्ता मास्क,सेनिटाइजर, ग्लोब्स के अतिरिक्त खाद्य सामग्री गरीब तथा जरूरतमंदों को वितरित करने में जी जान से जुटे हुए हैं डॉ आर के राणा, ने बताया कि बिजनौर में डॉ नरेन्द्र सिंह, डॉ ओमप्रकाश राणा, डॉ रूपाली, डॉ एस पी सिंह, देवेन्द्र चौहान, डॉ राकेश, डॉ उपासना, डॉ लीना तोमर तथा मेरठ से डॉ नवनीत कुमार, डॉ प्रीति बंसल, डॉ नीलम, डॉ संजीव गोयल तथा कानपुर से डॉ सरिता द्विवेदी, डॉ एन के तिवारी, डॉ पूनम भसीन, विपिन, तथा मुज्जफ्फरनगर से डॉ एम के तनेजा, डॉ धीरेन्द्र गुप्ता, डॉ हबीुर्रहमान तथा गाजियाबाद से डॉ संजय त्यागी, डॉ सुनील उपाध्याय, अजीत परमार तथा बुलन्दशहर से डॉ आर के राणा, धर्मेन्द्र तेवतिया, सतीश प्रजापति, प्रेमपाल सिंह, राजकुमार फौजी, अभिषेक, सहित अन्य जिलों से कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने गरीबों को राशन सामग्री व मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण करके कोराना वीर की भूमिका निभाई है आई एन ओ शासन व प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए देश सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्स,पुलिस,स्वच्छता कर्मियों को सैल्यूट करती है ।