आई.एन.ओ. की लाइव फेसबुक वार्ता फेस-2 का करेंगे आज पदम जयप्रकाश अपने सम्बोधन से शुभारंभ "डॉ आर के राणा


बुलन्दशहर : लखनऊ देश कोरोना महामारी से बचाने के लिए अन्तरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन आई.एन.ओ. द्वारा 18 अप्रेल से 3 मई तक चली प्राकृतिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर आधारित फेसबुक लाइव वार्ता में पांच लाख लोगों ने भाग लिया था कोरोना से निपटने के लिए देश में जारी लॉक लॉकडाउन के दौरान प्राकृतिक चिकित्सा-योग एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों में बढ़ी जागरूकता को ध्यान में रखते हुए अन्तरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन आई एन ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत बिरादर ने भारी माँग को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया है कि 17 मई से 14 जून तक प्रत्येक शनिवार व रविवार को दोपहर 12 बजे तथा शाम 7 बजे फेसबुक लाइव वार्ता फेस-2 के माध्यम से देश के विभिन्न विद्वानों का देशवासियों को स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन दिया जायेगा.अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन आई एन ओ के उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ रवीन्द्र कुमार राणा, ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में आयुष मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य सलाह लाभदायक सिद्ध हो सकती है देश वासियों को इस कोविड-19 से बचाने के लिए आई एन ओ द्वारा फेसबुक लाइव वार्ता फेस-2 का शुभारम्भ आज से किया गया है जो 14 जून तक चलेगी डॉ रवीन्द्र कुमार राणा, ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे इस फेसबुक लाइव वार्ता शुभारंभ अवसर पर सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं सूर्या फाफउंडेशन व आई एन ओ के चैयरमैन पदम जयप्रकाश जी अपने सम्बोधन में देश वासियों को स्वस्थ भारत सुखी परिवार विषय पर जानकारी देंगे डॉ राणा, ने बताया कि पदम जयप्रकाश सूर्या फ़ाउंडेशन तथा आई एन ओ के माध्यम से पिछले तीन दशक से राष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं. डॉ रवींद्र राणा ने बताया कि शनिवार आज शाम 7 बजे मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योग के डायरेक्टर डॉ ईश्वर वी.बसवारेड्डी, पंचकोश का वैज्ञानिक आधार विषय पर अपना सम्बोधन फेसबुक लाइव वार्ता फेस-2 में रखेंगे. डॉ रवीन्द्र राणा, ने बताया कि डॉ ईश्वर वी बसवा रेड्डी जी आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की केंद्रीय योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा भारत सरकार  आयुष मंत्रालय में योग प्राकृतिक चिकित्सा सलाहकार भी हैं इसके अतिरिक्त डॉ रेड्डी को प्राकृतिक चिकित्सा-योग एवं स्वास्थ्य पर गहरा अनुभव है डॉ रेड्डी जी के स्वास्थ्य ज्ञान से लाखों देशवासी लाभान्वित हो सकेंगे. डॉ राणा, ने बताया कि यह फेसबुक लाइव वार्ता फेस-2 जो 14 जून तक चलेगी  जिसमें प्रत्येक शनिवार व रविवार को 12 बजे दोपहर तथा शाम 7 बजे देश के विद्वान, ऋषि, अध्यात्म गुरु, योग गुरु, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के जानकार अपना सम्बोधन करेंगे इस फेसबुक लाइव वार्ता फेस-2 में अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु परम पूज्य बाबा रामदेव, दुनिया की सुप्रसिद्ध संत साध्वी ऋतंभरा दीदी माँ,  अहिंसा एवं शांति के पुजारी  आचार्य डॉ लोकेश मुनि, अनुसूया माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़,परम पूज्य स्वामी दीपांकर महाराज, डॉ एचआर नागेंद्र, मुनि वत्सल स्वामी परम पूज्य चिदानंद सरस्वती महाराज, डॉ विश्वरूप राय चौधरी, डॉ चिन्मय पंड्या जैसी महान हस्तियों का मार्गदर्शन देशवासियों को प्राप्त होगा ।