आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को किया घायल समाजसेवी ने एसडीएम को दी सूचना


बुलन्दशहर : अनूपशहर तहसील क्षेत्र के गांव पारली में गेहूं की कटाई करते समय बंटी पुत्र गोपीचंद कश्यप, व विकास पुत्र सरमन कश्यप, गांव पारली के जंगल में आवारा कुत्तों के द्वारा किए गए हमले से घायल अवस्था में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर खेत में गम्भीर हालत में पड़ा मिला जिसको विकास बंटी व अनिल कश्यप, अपने घर ले आए और छोटा-मोटा उपचार भी किया इस घटना के बारे में रोहित कुमार कश्यप, को अवगत कराया तत्काल रोहित कश्यप, ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव, को सूचित किया उनके द्वारा तत्काल उपजिलाधिकारी अनूपशहर पदम सिंह, को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व डॉक्टरों की टीम ने तत्काल राष्ट्रीय पक्षी मोर को उपचार के लिए भेज दिया गया है ।