बुलन्दशहर : सैय्यद मुनीर अकबर पूर्व अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बुलन्दशहर ने मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हुएं कहा आए दिन मजदूरों के साथ हादसों की खबरें आ रही है आज उप्र के औरैया में हुए हादसे में २४ मजदूरों की मौत ख़बर बेहद दुखद है जबकि ३६ मजदूर गंभीर रूप से घायल है आखिर सरकार और कितने मजदूरों की मौतों के बाद रेल व बस सेवा को चालू करेगी
इनकी संवेदनहीनता का अन्त कब होगा अभी कल की बात मुजफ्फरनगर हाईवे पर बिहार के और मध्य प्रदेश के गुना में भी हादसा हुआ था मुनीर अकबर ने आगे कहा ह्रदय विदारक घटनाएं सामने आ रही है सभी बेहद दुखद है ऐसी त्रासदी नहीं देखी गई स्वतन्त्र भारत में। सरकार को इनके परिजनों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए ईश्वर सभी दिवंगतों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें और सभी के परिवारों नजदीकियों इष्ठ मित्रजनों सगे सम्बन्धियों को इस दुखद समय में शक्ति प्रदान करें ।
औरैया सड़क हादसे में मजदूरों की दुःखद मौत पर सभी मजदूरों को दी श्रद्धांजलि