बेदर्दी युवक ने भाले व डंडों से आवारा सांड की पीट-पीटकर की हत्या


बुलन्दशहर : अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढक नगला माजरा डोमला में गांव के ही एक युवक ने आवारा सांड को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया ग्रामीणों ने बताया कि सांड को गांव के ही एक युवक के खेत में सांड चरने चला जाता था जिसको लेकर उसने भाले और डंडों से बुरी तरह जख्मी कर पीट-पीटकर उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर मौत के घाट उतार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसे वही मिट्टी खोदकर दबा दिया जब इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने इसके खिलाफ थाना अहमदगढ़ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की ग्रामीणों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है वही किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परविंदर देशवाल, मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को शान्त कर थाना प्रभारी से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए उचित कार्यवाही की बात कही थाना प्रभारी, ने रिपोर्ट दर्ज मौके पर डॉक्टर टीम के साथ पहुंचे और दबे हुए सांड को निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया गया है ।