बेलगाम तानाशाह दरोगा की घिनोंनी करतूत पर आईजी और एसपी का वार

 दरोगा को पत्रकार का उत्पीड़न करना पड़ा हाथों हाथ भारी


आईजी मेरठ रेंज ने लिया मामले का संज्ञान तो हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने आरोपी दरोगा अमरनाथ यादव को किया तत्काल लाइन हाजिर


बुलन्दशहर : हापुड़-बुलन्दशहर जनपद के बोर्डर की सीमा पर एक पत्रकार के साथ हाफिजपुर थाने में तैनात दरोगा अमरनाथ यादव, ने अपने सिपाहियों की मदद से की बदसलूकी सरेराह किया वरिष्ठ पत्रकार को बेइज्जत लोगों के सामने ही जमकर दी यातनाएं सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबर के मुताबिक जनपद की सीमा पर मालवाहक वाहनों तथा प्रवासी मजदूरों से सीमा पार कराने के नाम पर अवैध धन उगाही और पैसे की वसूली कर रहा था कथित दरोगा अमरनाथ यादव रोड़ पर मजदूर करते जा रहे थे चर्चा कि पैसे ना देने वालों से कर रहा है बेरहमी से मारपीट बरहाल क्या है इसकी सच्चाई यह तो रब जाने या वो बेलगाम दरोगा या फिर पीड़ित अब सच्चाई तो प्रकरण की जाँच के बाद ही पता चल सकेगी लेकिन इसके बाद तो बेलगाम दरोगा ने कवरेज करने जा रहे पत्रकार को भी नहीं बख्सा कवरेज करने निकले एक पत्रकार को घेर कर जबरन की हाथापाई तथा बंधक बनाकर मोबाइल-कैमरा और प्रेस आई-कार्ड भी छीने दूसरे पत्रकार साथी के मौके पर पहुंचने के बाद कथित दरोगा और पुलिसकर्मियों ने बंधक बनाए पत्रकार को बमुश्किल छोड़ा प्रकरण का मेरठ रेंज आईजी ने लिया संज्ञान इसके बाद हापुड़ एसपी संजीव सुमन, ने आरोपित दरोगा अमरनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर घटना को लेकर मीडिया जगत में छाया रोष पीड़ित पत्रकार के साथी मीडिया कर्मियों ने की बाकी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्यवाही की मांग सवाल : योगी जी आपके सूबे में आखिर कब थमेगा पत्रकारों का उत्पीड़न बताइये जरा पूछ रहा है भारत और पूछ रहा है मीडिया जगत ।