बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :- 4 मई 2020 सुबह 10:00 बजे तक की छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡लॉकडाउन में छूट के बाद आंध्र सचिवालय में शुरू होगा काम, सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन


➡राजस्थान में आज 114 कोरोना के मामले सामने आए, 3 मरीजों की मौत


➡महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 678 मामले, 27 लोगों की मौत


➡यूपी में कोरोना के 139 नए मरीज, कुल संख्या 2645 तक पहुंची


➡जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने राजौरी जिले में सीजफायर तोड़ा, फायरिंग की


➡त्रिपुरा में तैनात बीएसएफ की 138वीं बटालियन के 12 जवान कोरोना पॉजिटिव


➡दिल्ली में दो और इलाके-बंगाली मार्केट, कैलाश हिल्स को डी-सील किया गया


➡दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 427 कोरोना पॉजिटिव मामले, कुल आंकड़ा 4549


➡मुंबई: कोरोना पॉजिटिव पाया गया धारावी फायर स्टेशन का अधिकारी 


➡स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पर 20 टीमें बनाईं, अत्यधिक प्रभावित जिलों का करेंगी दौरा


➡गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 374 नए केस, 28 की मौत, 146 हुए ठीक


➡यूपी: गौतमबुद्ध नगर जिले में 17 मई तक लागू रहेगी धारा 144


➡दिल्ली एयरपोर्ट का T3 टर्मिनस संचालित कर सकती है DIAL, घरेलू उड़ान हो सकती है शुरू


➡अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 1450 लोगों की मौत


➡साल 2020 के अंत तक अमेरिका बना लेगा कोरोना वायरस का वैक्सीन-डोनाल्ड ट्रंप


➡कोरोना वायरस की वजह से देश में अबतक 1306 लोगों की मौत 


➡देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 28070 पहुंची


➡आज से दिल्ली में खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर, जरूरी सेवाओं वाले विभागों में होंगे पूरे स्टाफ


➡छत्तीसगढ़: कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर आज से सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे 


➡केरल के कोझिकोड़ से 1090 मजदूरों को लेकर पटना के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन


➡अमृतसर: कोरोना संक्रमण की वजह से फंसे 271 एनआरआई लंदन हुए रवाना


➡रूस: कोरोना वायरस के 10,633 मामले आए सामने, कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1,34,687 हुई


➡मध्य प्रदेश: इंदौर में कोरोना के 43 नए मरीज सामने आए


➡पटना में पुलिस और डीआऱआई ने 78 लाख रुपये का गांजा जब्त किया


➡मध्य प्रदेश: रतलाम में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, 2 अस्पताल में भर्ती


➡कोरोना पर आज NAM का शिखर सम्मेलन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हिस्सा लेंगे PM मोदी


➡दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटे कोरोना के 427 केस आए,दिल्ली में 106 लोग कोरोना से ठीक हुए,दिल्ली में कोरोना मरीज़ों की संख्या 4549 हुई,दिल्ली में 3123 कोरोना के एक्टिव मरीज,दिल्ली में कोरोना से 1362 लोग ठीक हुए,दिल्ली में अब तक कोरोना से 64 मौतें हुई,आज दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।


➡लखनऊ- ग्रीन जोन में बसें चलाने के लिए तैयार होगी योजना,यूपी परिवहन निगम बनाएगा कार्य योजना ,प्रदेश सरकार की एडवाइजरी के बाद तैयारी शुरू,सरकार की एडवाइजरी के बाद बसें चलाने की तैयारी, परिवहन निगम प्रबंधन ने प्रस्ताव मांगा ,सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों से बसें चलाने के प्रस्ताव मांगा।


➡गोरखपुर- श्रमिकों को लेकर 2 स्पेशल ट्रेन पहुंची गोरखपुर,पहली ट्रेन 01901 भिवंडी से गोरखपुर पहुंची ,दूसरी ट्रेन 00957 मुंबई से गोरखपुर पहुंची ,श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग में रखा गया , पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी गोरखपुर पहुंचे,अधिकारियों के साथ RPF और रेल कर्मचारी मौजूद ।


➡सहारनपुर - बारिश के कारण किसान की फसल हुई बर्बाद ,किसानों के गेहूं की फसल को भारी नुकसान,अचानक आयी तेज बारिश से बिगड़े हालात।


➡मेरठ- जिला अस्पताल की नर्स को कोरोना का मामला,30 डॉक्टर, अस्पताल स्टाफ को क्वॉंरंटीन किए,स्टाफ नर्स का परिवार भी क्वॉंरंटीन किया गया,मीनाक्षीपुरम में सेनेटाइजेशन, सीलिंग हुई,जिले का नया हॉटस्पॉट बना मीनाक्षीपुरम।


➡मेरठ- मेरठ में नहीं खुलेगी शराब की दुकानें,रेड जोन हॉटस्पॉट की वजह से रियायत नहीं,नगर निगम, कैंट क्षेत्र में कोई छूट नहीं मिलेगी,देहात के ग्रीन जोन क्षेत्रों में खुल सकती हैं दुकानें,DM अनिल ढींगरा ने देर रात जारी किया आदेश।


➡मेरठ- मेरठ में कोरोना के 25 नये मरीज,58 साल के मरीज की रविवार को मौत,अब तक के रिकॉर्ड 25 मरीज 1 दिन में,कोरोना मरीजों की चेन में रिटेल सब्जी वाले,महिला के नवजात शिशु,पति को भी कोरोना, रविवार को 263 में से 238 सैम्पल्स की जांच,कई BJP नेताओं के भी भेजे गए थे सैंपल,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 142 हुई,ACMO डॉ विश्वास चौधरी ने की पुष्टि।


➡बांदा- यूपी-एमपी बॉर्डर पर फंसे जिले के कई लोग ,देश के अन्य प्रदेशों में काम करते हैं लोग,परिवार समेत निकल पड़े थे अपने घर के लिए,जिला प्रशासन नहीं आने दे रहा था जिले में,जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे सदर विधायक,सदर विधायक पूरे मामले का कराया निस्तारण,गिरवा क्षेत्र के यूपी एमपी बॉर्डर का मामला।


➡महोबा- कोविड 19 को लेकर जिला अस्पताल बन्द,कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लिया फैसला,कोरोना से 2 स्वास्थ्यकर्मी मिले थे संक्रमित ,ओपीडी,इमरजेंसी सेवाएं ठप होने से मरीज परेशान,डिलीवरी न होने से गर्भवती महिलाएं परेशान,इलाज के लिए डॉक्टरों से फोन पर ले सलाह।


➡कासगंज- कल्याण सिंह पर अभद्र टिप्पणी का मामला ,भाजपा कार्यकर्ता,सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष,धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ दी तहरीर,कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी,लॉकडाउन के बाद आंदोलन करने दी चेतावनी।


➡बस्ती- लॉकडाउन को लेकर डीएम ने लगाई धारा 144,ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू होगा,राजकीय निधियों से निर्माण कार्य शुरू होगा,लॉकडाउन के नियमों का करना होगा पालन।


➡ग्रेटर नोएडा- लॉकडाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद,अज्ञात चोरों ने घर को बनाया निशाना,घर से 12 हजार रुपए,2 मोबाइल चोरी ,पीड़ित ने 112 पर पुलिस से की शिकायत ,दादरी नगर के किदवई नगर की घटना।


➡बहराइच- बहराइच में कोरोना का एक और नया केस,एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिला,बहराइच में कोरोना मरीजों की संख्या 15,सीएमओ डॉ सुरेश सिंह ने की पुष्टि।


➡कानपुर - बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत,महिला की मौत के बाद आई कोरोना रिपोर्ट,कानपुर में कोरोना से अबतक 5 की मौत,24 घंटे में 17 पॉजिटिव मरीज आए सामने,कुल कोरोना मरीजों की संख्या हुई 249, सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने की पुष्टि।


➡कौशाम्बी- मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला ,पुलिस की आरोपी से हुई मुठभेड़,आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग,जवाबी फायरिंग में आरोपी को लगी गोली,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ,पुलिस ने आरोपी को कराया भर्ती,चरवा इलाके के बरौलहा में हुई मुठभेड़।


➡रायबरेली- जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला,बच्चों के डॉक्टर डीएस चंदेल कोरोना पॉजिटिव,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 45,निजी नर्सिंग होम के कर्मचारी होंगे शिफ्ट ,सभी को एल 1 अस्पताल में करेंगे शिफ्ट ,शहर के मधुबन रोड पर है नर्सिंग होम,एसीएमओ डॉ नागेंद्र ने कोरोना की पुष्टि की।


➡आगरा- आगरा में 24 घंटे में 54 नए केस मिले ,जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 597 हुई,कुल 451 करोना पॉजिटिव के एक्टिव केस  ,146 पॉजिटिव मरीज अभी तक ठीक हुए ,अब तक जिले में 15 मरीजों की हुई मौत,अभी तक 7234 सैम्पल जांच के लिए गए,आगरा जिलाधिकारी ने संक्रमण की पुष्टि।


➡गाजियाबाद- बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बदले आदेश,डीएम ने यथास्थित के आदेश में की तब्दीली,आज शराब की दुकान खोलने के दिए आदेश,प्राइवेट हॉस्पिटल के OPD संचालन पर रहेगी रोक,सीएमओ तैयार करेंगे ओपीडी का प्लान,जिले में निजी निर्माण को दी गयी अनुमति,उद्योग खोलने पर तैयार हों रहा वर्क प्लान,रिहायशी क्षेत्रों में एकल दुकाने भी खोली जाएंगी।