ब्रेकिंग 12 मई 2020 01:00 बजे तक की सभी छोटी-बड़ी खबरें 


आज रात 08:00 बजे पीएम मोदी का देश को संबोधन


नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8-बजे देश को संबोधित करेंगे। 17 मई के बाद लाॅकडाउन पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान।


➡दिल्ली- आज 3 रेलगाड़ियां दिल्ली से रवाना होंगी,डिब्रूगढ़, बेंगलुरु और बिलासपुर पहुंचेंगी ट्रेनें,हावड़ा,राजेन्द्र नगर, बेंगलुरु, मुंबई मध्य से ट्रेनें,अहमदाबाद से एक-एक रेलगाड़ी आएगी दिल्ली,13 मई को 9 रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी ,जिनमें से 8 नई दिल्ली से रवाना होंगी,14 मई को 5 रेलगाड़ियां दिल्ली से जाएंगी,15 मई को तीन रेलगाड़ियां निर्धारित हैं,16 मई को कोई भी रेलगाड़ी नहीं चलाई जाएगी,17 मई को एक रेलगाड़ी मडगांव से नई दिल्ली ,18 मई को अगरतला से नई दिल्ली के लिए ट्रेन,19 मई को कोई भी रेलगाड़ी नहीं चलाई जाएगी,20 मई को दो ट्रेनें दिल्ली से अगरतला के लिए,सिकंदराबाद से नई दिल्ली के लिए मिलेगी ट्रेन।


➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार पार,एक दिन में कोरोना के 3604 नए मामले आए,देश में कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 70756 हुए,देश में अबतक 2293 लोगों की कोरोना से मौत, 24 घंटे में 87 कोरोना मरीजों की मौत हुई।


➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार पार, एक दिन में कोरोना के 3604 नए मामले आए, देश में कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 70756 हुए, देश में अबतक 2293 लोगों की कोरोना से मौत।


➡दिल्ली- टिक टॉक स्टार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ से किया गिरफ्तार, 2 शार्प शूटर विकास और रोहित मालिक अरेस्ट, विकास पर 1 लाख,रोहित पर 25 हजार  इनाम।


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी,जेष्ठ माह के पहले मंगल की बधाई दी,बजरंगबली सभी की मनोकामनाएं पूरा करें-CM


➡लखनऊ- कल जांच हुए 1019 सैंपल में 10 पॉजिटिव, लखनऊ के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, कन्नौज के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, हरदोई के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, लखीमपुर में एक युवक कोरोना पॉजिटिव।


➡लखनऊ- पहली बार बड़े मंगल मेले का आयोजन नहीं, 250 साल में पहली बार मेले का आयोजन नहीं, लखनऊ में जगह-जगह भंडारे का आयोजन होता था, मंदिरों में सुबह से लगती थी भक्तों की भीड़, इस बार लॉकडाउन में मंदिरों में पसरा सन्नाटा।


➡संतकबीरनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज, महाराष्ट्र से आए युवक में कोरोना की पुष्टि, ठाणे नगर निगम कर्मी द्वारा दी गई सूचना, संपर्क में आए परिजनों का भी टेस्ट होगा, गांव के 3 रास्तों को प्रशासन ने सील किया, मरीज को एल-1 अस्पताल में कराया भर्ती, संपर्क में आए 9 लोगों को ट्रेस किया गया, पौली ब्लॉक के मुठई खुर्द गांव का मामला।


➡गोंडा- ईंट भट्टे पर बच्चे की हत्या का मामला, खुलासे को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल, आशनाई में बाधा बने बच्चे की हत्या-सूत्र, कहीं और हत्या के बाद शव भट्टे पर फेंका, पॉलीबैग में लाकर बच्चे का शव फेंका गया, खुलासे से पहले SP ने विवेचक को हटाया, पूछताछ के लिए बैठाए जाने पर कार्रवाई, खिरौरामोहन में भाजपा नेता का ईंट भट्ठा।


➡गोंडा- लॉकडाउन में ट्रैवल एजेंसियों ने मचाई लूट, मजदूरों को लूट रही ट्रैवल एजेंसियां, मुंबई से झांसी के बीच लूटे गए यात्री, ट्रेन पकड़ 5000 में मुंबई से पहुंचे झांसी, एक ट्रक में घुस कर लाए गए 60 मजदूर, गोंडा आरपीएफ की जांच में सामने आया सच, झांसी से गोंडा आए लोगों ने बयां किया दर्द, देर रात झांसी से गोंडा पहुंची ट्रेन।


➡गोंडा- घाघरा में ड्रेजिंग के नाम पर अवैध खनन, बालू खनन से मिट गया सड़क का वजूद, पोकलैंड मशीन से दिन रात होता है खनन, डंप बालू की बड़े पैमाने पर ब्लैक मार्केटिंग, एल्गिन चरसड़ी बांध पर बाढ़ का खतरा, सैकड़ों ट्रक बालू गैर जनपद हो रही सप्लाई, अवैध खनन से किसानों के खेत बने तालाब, गोंडा-बाराबंकी सीमा पर एल्गिन चरसड़ी बांध।


➡गोरखपुर में बच्ची के साथ रेप की वारदात, क्वारेंटाइन सेंटर के पास दुष्कर्म की घटना, क्वारेंटाइन युवक ने बच्ची से दुष्कर्म किया, घटना के बाद क्वारेंटाइन सेंटर में लेट गया, सेंटर के पास बाग में खेल रही थी बच्ची, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र का मामला।


➡गोंडा- क्वारेंटाइन सेंटरों की बड़ी लापरवाही, बिना जांच के गांव छोड़े जा रहे मजदूर, अचलपुर के गोपाली पुरवा पहुंचे 4 लोग, गैर प्रांतों से अपने गांव आए चार लोग, 4 लोगों में 2 जुखाम,बुखार से पीड़ित, गांव वालों ने डीएम से की शिकायत, वजीरगंज थाने में पड़ता अचलपुर गांव।


➡बागपत में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक परिवार की 3 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव, इसी परिवार के 6 लोग पॉजिटिव मिले थे, अभी तक 25 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, DM बागपत शकुंतला गौतम ने की पुष्टि।


➡ललितपुर- दबंगों ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, 5 घायल दो की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने दबंग आरोपियों पर मुकदमा किया दर्ज, मड़ावरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरट गांव का मामला।


➡प्रयागराज- नोएडा पटरी दुकानदारों ने दाखिल की याचिका, हाईकोर्ट से दुकानें खोलने की मांगी अनुमति, पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर संघ ने याचिका दाखिल की, ई-मेल के जरिए पत्र भेजकर दाखिल की याचिका।


प्रयागराज- 69000 सहायक अध्यापक भर्ती रिजल्ट आज,फाइनल रिजल्ट आज दोपहर में होगा जारी,कल से वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे अभ्यर्थी,परीक्षा नियामक प्राधिकारी वेबसाइट पर रिजल्ट ,8 मई को जारी की गई थी फाइनल आंसर की।


➡गोरखपुर- आतंक मचाए बंदर को वन विभाग ने पकड़ा, ग्रामीणों की मदद से टीम ने बंदर पकड़ा, बंदर दर्जनों लोगों को घायल कर चुका था, गीडा क्षेत्र के नौषड़ से पकड़ा गया बंदर।


➡जौनपुर पुलिस में टिक टॉक का चढ़ा खुमार, पुलिस चौकी में सपना चौधरी के गाने पर डांस, SI सच्चिदानंद के साथ शूट हुआ डांस वीडियो, बजरंगनगर चौकी के भीतर का वायरल वीडियो।


➡बिजनौर- बिजनौर वासियों के लिए राहत भरी खबर, 17 हॉटस्पॉट में 7 हॉटस्पॉट्स की खुली सील, 28 दिन पूरे होने पर पुलिस-प्रशासन का फैसला, बिजनौर के 10 गांव की खुली सील।


➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए, देश में अब तक 67152 लोगों को कोरोना, देश में कोरोना से 2206 लोगों की मौत।


➡दिल्ली- वित्त मंत्रालय का बयान, केंद्र ने आज 6,195.08 करोड़ जारी किया, 14 राज्यों को 6,195.08 करोड़ जारी किया, 15वें वित्त आयोग ने जारी किया धन, राज्यों को कोरोना संकट में मदद करेगा, केंद्र अतिरिक्त संसाधन प्रदान करेगा, पीएम से बैठक के बाद मदद जारी।


➡दिल्ली- आज से शुरू हो रही स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को पहाड़गंज की तरफ से एंट्री मिलेगी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में एंट्री मिलेगी, अजमेरी गेट की तरफ से नहीं मिलेगा प्रवेश, 12 मई को चलेंगी दिल्ली से 30 ट्रेनें।


➡लखनऊ- यूपी सरकार ने जारी किए आंकड़े, सरकार ने कोरोना के आंकड़े जारी, यूपी में अब तक 3573 लोगों को कोरोना, यूपी में कोरोना से 80 लोगों की मौत, आगरा में नए 14 केस,कुल 770 मरीज, लखनऊ में 248 कोरोना के मरीज, गाजियाबाद में 4 नए केस,कुल 145 मरीज, नोएडा में नए 6 केस,कुल 230 मरीज, वाराणसी में नए 3 केस,कुल 86 मरीज, जौनपुर में नए 3 केस,कुल 11 मरीज, मेरठ में 13 नए केस,कुल 255 मरीज, हाथरस में नए 10 केस,कुल 19 मरीज, सीतापुर में 5 नए केस आज मिले, आज यूपी में कुल 109 मरीज मिले, आगरा में अबतक कुल 24 लोगों की मौत।


➡लखनऊ- एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य शुरू होने का मामला, अब पीडब्ल्यूडी के भी निर्माण कार्य शुरू होंगे, नगर विकास विभाग के भी काम शुरू होंगे, समाज कल्याण विभाग के भी काम शुरू होंगे, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए, निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए हैं, हॉटस्पॉट इलाके में निर्माण कार्य नहीं शुरू होगा।


➡लखनऊ- सीएम योगी का सराहनीय कदम, आज सुबह 9.30 बजे खातों में पैसा डालेंगे, मनरेगा रोजगार सेवकों को बकाया मानदेय देंगे, 225.19 करोड़ DBT से आर्थिक मदद करेंगे, बटन दबाकर खाते में हस्तांतरित करेंगे पैसा, सीएम आवास से बटन दबाकर डालेंगे पैसा।


➡लखनऊ- कोरोना को लेकर डीएम ने दी जानकारी, लखनऊ में कोरोना का एक मरीज मिला, लखनऊ में कुल 258 कोरोना मरीज हैं-डीएम, लखनऊ में 11 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं-डीएम


➡लखनऊ- 6 भत्तों को खत्म करने का मामला, 6 भत्तों को हमेशा के लिए खत्म की तैयारी, कोरोना के चलते 6 भत्ते स्थगित किये हैं, राजस्व में आई कमी के चलते किया खत्म, आज वित्त विभाग आदेश जारी कर सकता है।


➡मेरठ- जिले में कोरोना के 15 नए मरीज मिले, लिसाड़ीगेट के सिपाही को हुआ कोरोना, दौराला के दवा सप्लायर को हुआ कोरोना, हस्तिनापुर का सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव, जलालपुर,बहसूमा में कोरोना पॉजिटिव मिले, लिसाड़ीगेट,ब्रह्मपुरी, श्यामनगर में मरीज मिले, भगवतपुरा,तेजगढ़ी,जागृतिबिहार में कोरोना, जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 261 पहुंचा, ACMO डॉ विश्वास चौधरी ने दी जानकारी।


➡बहराइच- महिला नगर पंचायत चेयरमैन ने पीटा, सभासद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, चेयरमैन,उसके पति ने सभासद को पीटा, जरवल की दबंग महिला चेयरमैन ने दी गालियां, चेयरमैन तहसीन बानो की बदतमीजी कैद, सभासद शकील राईनी को चेयरमैन ने पीटा, जरवल नगर पंचायत परिसर का मामला।


➡वाराणसी- वाराणसी में 3 और कोरोना मरीज मिले, वाराणसी में 2 कंपाउडर कोरोना पॉजिटिव, जामिया अस्पताल के हैं दोनों कंपाउडर, मरीज के इलाज के दौरान हुए संक्रमित, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 85, मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि।


➡झांसी- पेड़ टूटने के विवाद में जमकर मारपीट, मारपीट में 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल, तेज आंधी के चलते गिर गया था पेड़, रक्सा क्षेत्र के परासई गांव की घटना।


➡आगरा- आगरा में कोरोना के 13 नए मरीज मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 765, कोरोना से 25 लोगों की हो चुकी है मौत, DM आगरा ने मरीजों की जानकारी दी।


➡हापुड़- हापुड़ में कोरोना वायरस से पहली मौत, पिलखुवा के बुजुर्ग की कोरोना से मौत, गाजियाबाद में बुजुर्ग की कोरोना से मौत, डीएम अदिति सिंह मौत की पुष्टि की।


➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में 2 कोरोना मरीज मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 14, CMO अरविन्द श्रीवास्तव ने की पुष्टि।


➡मथुरा- मथुरा में एक और कोरोना मरीज मिला, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 47, सीएमओ ने कोरोना मरीज की पुष्टि,


➡17 मई से शुरू हो सकती हैं विमान सेवाएं, DGCA की टीम ने किया दिल्ली एअरपोर्ट का दौरा,


➡50 दिनों बाद आज से शुरू रेल सेवा, दिल्ली से 15 रूटों पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेन,


➡यूपी में कोरोना वायरस के 3573 केस, 1184 तबलीगी जमात से जुड़े मामले,


➡देश में कोरोना के कुल केस 67 हजार के पार, मौत का आंकड़ा 2206,


➡वंदे भारत मिशन: मलेशिया से 180 भारतीयों को लेकर चेन्नई पहुंचा एअर इंडिया का विमान,


➡अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत,


➡लंदन: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुआ नीरव मोदी,


➡15 शहरों के लिए आज से दौड़ेगी ट्रेन, 54 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया रिजर्वेशन,


➡पीएम मोदी से बोले शिवराज, रेड ज़ोन में जारी रहे लॉकडाउन,


➡उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से मांग- ग्रीन जोन में शुरू हों उद्योग,


➡मध्यप्रदेश: इंदौर में कोरोना से मोत का आंकड़ा पंहुचा 92, कुल 2016 मरीज,


➡कोरोना: लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, असम और बंगाल के मुख्यमंत्री,


➡यूपी में कोरोना के 109 नए पॉजिटिव केस मिले, कुल तादाद 3573 तक पहुंची,


➡राजस्थान में कोरोना वायरस के आज 174 मामले सामने आए,


➡कोरोना के खात्मे के बाद एक नई जीवनशैली विकसित होगी- पीएम मोदी,


➡उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 109 नए मामले सामने आए,


➡केरल के सीएम पी विजयन की मांग, रेड जोन छोड़कर दूसरे इलाकों में शुरू हो मेट्रो सेवा,


➡नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में सिर्फ पहाड़गंज की ओर से ही मिलेगी एंट्री- उत्तर रेलवे,


➡गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 347 नये मामले सामने आए, 20 लोगों की मौत,


➡मुंबई: धारावी में कोरोना संक्रमण के आज 57 नये केस आए, कुल मामलों की संख्या 916 हुई,


➡कन्टेंमेंट जोन छोड़कर पूरी दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां खोल दी जानी चाहिए- केजरीवाल,


➡दिल्ली: ओखला पुलिस स्टेशन में तैनात ASI और SI कोरोना पॉजिटिव पाए गए,


➡बिहार में मुफ्त साबुन और मास्क बांटेगी नीतीश सरकार,


➡महाराष्ट्र, तेलंगाना, बंगाल और पंजाब के सीएम ने पीएम मोदी से की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग,


➡पीएम के साथ बैठक में पंजाब के सीएम ने किया लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन,


➡दिल्ली: हौज खास पुलिस कॉलोनी में मिला दिल्ली पुलिस के ASI का शव ।