ब्रेकिंग 14 मई 2020 12:00 बजे तक की सभी छोटी-बड़ी खबरें...


➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए, देश में 2415 लोगों की कोरोना से मौत, देश में अब तक 74281 लोगों को कोरोना।


➡दिल्ली- ज्यादा ट्रेनें चलाने की तैयारी में रेलवे, मेल,एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी चलेंगी, देशभर में ट्रेन चलाने की तैयारी में रेलवे, 15 मई से ट्रेनों की बुकिंग शुरू होगी, देश भर में 22 मई से चलेंगी ट्रेनें, IRCTC की वेबसाइट के जरिए बुकिंग होगी, रेल मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी किया।


➡लखनऊ- यूपी सरकार ने जारी किए आंकड़े, कोरोना को लेकर आंकड़े जारी किए, यूपी में 3758 कोरोना पॉजिटिव, यूपी में कोरोना से 86 लोगों की मौत।


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने दर्जनों मजदूरों को कुचला, हादसे में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 5 मजदूर घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, सहारनपुर से पैदल जा रहे थे सभी मजदूर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, 5 मजदूरों की गंभीर हालत,मेरठ किया रेफर, शहर कोतवाली के रोहाना टोल की घटना।


➡अयोध्या- कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रेन में मौत, मुंबई से घर लौट रहा था कोरोना मरीज, मुंबई से अयोध्या घर आ रहा था मृतक, उन्नाव के आसपास हुई युवक की मौत, मृतक का लखनऊ में हुआ पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव, अंतिम संस्कार के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव, परिवार के सभी लोग किए गए क्वारंटीन, गोसाईगंज के मानापारा निवासी था मृतक, सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने की पुष्टि।


➡मेरठ- आज मेरठ में अघोषित कर्फ्यू !, बाजार में मिलेगी केवल दूध, दवा, सब्जी, फल की दुकानें बंद रहेंगी, सरकारी ऑफिसों की भी बंदी होगी, मेडिकल, नगरनिगम, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, PVVNL के ऑफिस खुलेंगे, घर से निकले तो आज पुलिस लेगी खबर, लॉकडाउन तोड़ा तो जेल होगी, केस होगा।


➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 3 बदमाश अरेस्ट, 2 फरार, 2 बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल, मुठभेड़ में सिपाई विजय सिंह भी घायल, 2 तमंचे, 8 कारतूस, 1 बाइक बरामद, शाहपुर के पलड़ी गांव के जंगल में मुठभेड़।


➡मेरठ- 3 ट्रेनी पीएसी जवान कोरोना पॉजिटिव, बटालियन के 70 जवान क्वारेंटाइन हुए, पूरी बटालियन थर्मल स्कैनिंग जारी, सभी जवानों के कल होंगे कोरोना टेस्ट, संक्रमित जवान की मंडी में थी ड्यूटी, पीएसी की छठी वाहिनी में कोरोना फैला।


➡बाराबंकी- बाराबंकी में 3 नए मरीज मिलने से हड़कंप, 3 नए लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, अन्य राज्यों से आए 3 लोग पॉजिटिव मिले, बाराबंकी में कोरोना मरीजों की संख्या 9, जिलाधिकारी ने ट्वीट कर दी जानकारी।


➡शाहजहांपुर- युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती, संपर्क में आए लोगों को किया क्वारंटीन, मुंबई से शाहजहांपुर आया था युवक, सीएमओ आर.के गुप्ता ने की पुष्टि।


➡बदायूं- महिला का कब्र से दोबारा निकाला शव, पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया शव, पिछले दिनों संदिग्ध हालत में हुई थी मौत, मायके वाले जता रहे हत्या की आशंका, सहसवान के भवानीपुर गांव का मामला।


➡बुलंदशहर- जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हुई, एक महिला,एक बालिका कोरोना संक्रमित, बुलंदशहर सीएमओ अविनाश प्रताप ने पुष्टि।


➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में 10 नए कोरोना केस मिले, 2 लोगों की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव में एक हेल्थ वर्कर भी, मुरादाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 132


➡वाराणसी- वाराणसी में आज 5 नए केस मिले, कोरोना वायरस के 5 नए केस मिले, आज 5 लोगों को कोरोना की पुष्टि, वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या 90


➡हरदोई- लुधियाना से मजदूर साइकिल से निकले, 8 मजदूर उन्नाव और हरदोई पहुंच, खाने पीने की समस्या होने पर भागे, रास्ते में साइकिल हुई खराब,पैदल निकले।


➡चंदौली- जिले में पहला मिला कोरोना पॉजिटिव, बीएचयू से आई रिपोर्ट में हुआ खुलासा, मैनुद्दीनपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव।


➡हापुड़- हापुड़ में कोरोना के 2 नए केस मिले, 2 नए लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, सीएमओ रेखा शर्मा ने की पुष्टि।


➡मेरठ- मेरठ में आज 12 नए मामले आए सामने, 12 नए और लोगों को कोरोना की पुष्टि, मेरठ में कोरोना मरीजों की संख्या 275


➡झांसी- झांसी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक और मरीज को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, झांसी में कोरोना मरीजों की संख्या 30


➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में 2 नए मरीज आए सामने, 2 नए लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, गाजियाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 145


➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 78003, देशभर में अबतक 78003 कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में 3722 नए केस मिले, पिछले 24 घंटे में 134 मरीजों की मौत, देशभर में 2549 कोरोना मरीजों की मौत, देश में अबतक 26235 मरीज डिस्चार्ज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी।


➡दिल्ली- दिल्ली मेट्रो और स्टेशन के सफाई जारी, मेट्रो और स्टेशन के मेंटिनेंस का काम जारी, दिल्ली मेट्रो को शुरू करने की तैयारी, लॉकडाउन 4 में मेट्रो को शुरू करने की तैयारी, मेट्रो सेवा बहाल करने की कोई तारीख नहीं-DMRC, सेवा बहाल करने के पहले तैयारियां शुरू हुईं।


➡दिल्ली- गाजीपुर सब्जी और फल मंडी रहेगी बंद, दिल्ली का सबसे बड़ा सब्जी बाजार बंद, बाजार 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया, मंडी के सचिव,उप सचिव को कोरोना पॉजिटिव, पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंडी बंद की गई।


➡मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क हादसा, गुना में हादसे में 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत, एमपी में यूपी के मजदूरों के साथ भीषण हादसा, मध्य प्रदेश में यूपी के 8 मजदूरों की मौत, महाराष्ट्र से यूपी आ रहे थे सभी मजदूर, 50 से ज्यादा मज़दूर घायल बताए जा रहे।


➡लखनऊ- KGMU में कल 982 सैंपलों की जांच, 982 सैंपलों में 28 सैंपल पॉजिटिव, 28 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव, लखीमपुर खीरी के 9 सैंपल पॉजिटिव, लखनऊ के 6 सैंपल कोरोना पॉजिटिव, अयोध्या निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव, मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कन्नौज के 4 सैंपल कोरोना पॉजिटिव, मुरादाबाद के 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव, सहारनपुर के 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव, औरैया के 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव, बिजनौर का एक सैंपल कोरोना पॉजिटिव, उन्नाव का एक सैंपल कोरोना पॉजिटिव।


➡लखनऊ- मध्य प्रदेश सड़क हादसे पर सीएम योगी दुखी, प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की मौत पर CM दुखी, श्रमिकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया, मुख्यमंत्री योगी ने आर्थिक मदद के निर्देश दिए, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद दी, घायल लोगों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्दश, मृतकों के पार्थिव शरीर परिजनों तक पहुंचाने के निर्देश, मध्य प्रदेश के गुना में हुआ था भीषण हादसा।


➡लखनऊ- 15 कोरोना मरीज मिलने का मामला, 13 मरीज कैसरबाग सब्जी मंडी के हैं, कैसरबाग में संक्रमितों की संख्या 40, सदर इलाके की युवती संक्रमित मिली है, माल निवासी एक दर्जी संक्रमित मिला है, बस से मुंबई से वापस आया था दर्जी।


➡झांसी- प्रेमिका की गोली मारकर हत्या से सनसनी, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्याकर की आत्महत्या, प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की, पारिवारिक विरोध के चलते उठाया कदम, प्रेमिका के घर में घुसकर की हत्या की, प्रेमी ने हत्या कर खुद को भी मारी गोली, नवाबाद के कुम्हार का कुएं के पास की घटना।


➡बागपत- हरियाणा प्रशासन की बड़ी लापरवाही, ट्रकों में भरकर मजदूरों को भेजा गया, ट्रक चालक मजदूरों से ले रहे थे रुपए, यूपी में एंट्री के नाम के ले रहे 500 रुपए, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे धज्जियां, बागपत पुलिस ने सभी गाड़ियों को रोका, चेक करने के बाद वापस हरियाणा भेजा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का मामला।


➡गाजियाबाद- रिहायशी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत, एक युवक गोली लगने से हुआ घायल, फायरिंग से इलाके में मची अफ़रा तफरी, पुलिस को घटना की शिकायत नहीं मिली, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, कविनगर थाने के महेंद्रा एन्क्लेव की घटना।


➡मथुरा- दिनदहाड़े सनसनीखेज बैंक लूट का खुलासा, IG की मॉनिटरिंग से 40 घंटे में हुआ खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार,2 बदमाश अभी भी फरार, लूट के 17 लाख रुपए, बाइक, तमंचा बरामद, सदर बाजार के दामोदर पुरा की आर्यावर्त बैंक का मामला।


➡ललितपुर- गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से लूट, 120 रुपए प्रति क्विंटल की लूट, प्रशासन से कर्मचारियों तक कमीशनखोरी, कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी, ललितपुर के सरकारी क्रय केंद्रों का मामला।


➡कन्नौज- कन्नौज में कोरोना 4 नए केस मिले, 4 नए लोगों को कोरोना पॉजिटिव, 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कन्नौज में कोरोना मरीजों की संख्या 23, अबतक 23 कोरोना मरीज सामने आए, डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने की पुष्टि।


➡गाजियाबाद- राष्ट्रीय स्वंय सेवकों की मदद से शादी, लॉकडाउन के चलते सादगी से की शादी, दूल्हा, दुल्हन के परिवार के सदस्य रहे शामिल, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराई गई शादी, साहिबाबाद के श्याम पार्क मेन का मामला।


➡बुलंदशहर- पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मार्केटिंग इंस्पेक्टर- ट्रक चालक में मारपीट, खाद्यान्न का ट्रक ला रहे चालक की मारपीट, चावल का ट्रक रोकने पर चालक से मारपीट, मार्केटिंग अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप।


➡प्रयागराज- प्राइवेट स्कूलों की फीस वसूलने के खिलाफ याचिका, याचिका पर आज हो सकती है मामले की सुनवाई, पूरी फीस वसूलने के लिए स्कूल बना रहे हैं दबाव, सरकार ने निर्देश के बावजूद स्कूल बना रहे दबाव, लगातार भेजा जा रहा फीस जमा करने का मैसेज।


➡संतकबीरनगर- संतकबीरनगर में कोरोना का और केस, एक और व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला, मुंबई से आए व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि, धनघटा के मुठई खुर्द निवासी है मरीज, संकतबीरनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 35,


➡मथुरा- पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेश, अंतिम संस्कार के लिए सामग्री पहुंचाई, पीआरवी जवानों ने शव को कंधा दिया, पैसा न होने पर पुलिस से मांगी थी मदद, गोविंद नगर के मंडी रामदास का मामला।


➡गाजीपुर- गाजीपुर में कोरोना के 2 नए केस मिले, 2 नए कोरोना पाजिटिव केस आए सामने, गाजीपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 12, एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने की पुष्टि।


➡कौशाम्बी- ट्रक से गिरकर मजदूर की मौत, चालक ट्रक लेकर मौके से फरार, मुंबई से जौनपुर जा रहा था मजदूर, कोखराज के कल्याणपुर NH2 की घटना।


➡बागपत- मामूली कहासुनी में युवक को मारी गोली, घर के बाहर बैठे युवक को मारी गोली, शराबी युवक ने गोलीकांड को दिया अंजाम, गंभीर हालत को देखते हायर सेंटर रेफर, बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र की घटना।


➡बाराबंकी- 3 कोरोना मरीज मिलने का मामला, कोरोना मरीज मिलने के बाद हाईअलर्ट, फतेहपुर इलाके में 3 नए कोरोना मिले हैं, जिला प्रशासन ने जारी किया हाईअलर्ट, गांव को सील कर सेनेटाइज किया गया।


➡गाजियाबाद- साले ने जीजा को मारी गोली, दंपति के विवाद में मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, लोनी के कस्बा चौकी क्षेत्र मुस्तफाबाद कॉलोनी की घटना।


➡सीतापुर- जेठ ने बहू को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, घर के बंटवारे को लेकर मारी गोली, शहर के कैंची पुल के पास का मामला।


➡ललितपुर- संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, युवक के शरीर पर चोट के निशान, मडावरा के पिपरट गांव की घटना।