ब्रेकिंग :- 6 मई 2020 12:00 बजे तक की सभी छोटी बड़ी खबरें  

 ➡लखनऊ- यूपी सरकार की सराहनीय पहल,सीएम की अध्यक्षता में बनेगी नई संस्था,नई संस्था सीएम की अध्यक्षता में काम करेगी,रोजगार सृजन,नवीन निवेश पर होगा फोकस, इन्वेस्टमेंट से संबंधित नई एजेंसी का गठन ,रोज़गार को प्रोत्साहन देगी नई एजेंसी,इंवेस्टमेंट प्रमोशन एंड फेसिलिटेशन एजेंसी गठित,दो मंत्री एजेंसी के उपाध्यक्ष बनाये गये,अधिकारी और विशेषज्ञ टीम में शामिल होंगे,उद्योग बंधु को मज़बूत करते नई एजेंसी बनेगी, 


➡लखनऊ- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामला,मामले की कट ऑफ सूची पर फैसला आज,लखनऊ खंडपीठ में फैसला हुआ था सुरक्षित,भर्ती कटऑफ अंक विवाद के कारण अधर में था, चार लाख अभ्यर्थियों को है फैसले का इंतजार,मामले में कोर्ट को आज सुनाना है फैसला, 


➡लखनऊ- दूसरे दिन शराब की बिक्री में हुई कमी ,पहले दिन भीड़ से पुलिस हुई थी परेशान,दूसरे दिन दुकानों में नहीं लगी भीड़ ,लखनऊ में दूसरे दिन 3.5 करोड़ की हुई बिक्री, 


➡जौनपुर - दबंगों ने भाजपा नेता पर किया जानलेवा हमला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष हैं संतोष कुमार सिंह,कल सुबह हुए विवाद में नहीं पहुंची थी पुलिस,सरपतहां थाना क्षेत्र के भैसौली गांव की घटना, 


➡बागपत- 24 घन्टे में हत्या की तीसरी बड़ी वारदात,चाकू मारकर भाग रहे शराबी शख्स की हत्या,भाग रहे शराबी की पीट-पीटकर की हत्या,शराब के नशे में मृतक से हुआ था विवाद ,घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती ,बड़ौत क्षेत्र के मोहननगर कॉलोनी की घटना, 


➡फिरोजाबाद- 11 हजार वोल्ट के तारों में फॉल्ट से लगी आग ,आपस में टकरा कर तारों में हुआ फॉल्ट ,फॉल्ट से तारों के बीच निकली चिंगारी ,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,थाना उत्तर इलाके के सैनिक नगर की घटना, 


➡गोरखपुर- दुकान खुलने के समय को लेकर हो रहा विरोध ,समय को लेकर किराना दुकानदार कर रहे विरोध,अपने दुकान के सामने खड़े होकर कर रहे विरोध,10 से 7 बजे तक खोलना चाहते हैं दुकानें
प्रशासन ने 2 चरणों में खुलने का दिया है समय,सुबह 6 से 9,शाम को 6 से 8 का समय दिया है ,सूचना पर तहसीलदार,थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे,सहजनवा थाना क्षेत्र कस्बे का मामला, 


➡फर्रुखाबाद- फर्रूखाबाद में सट्टे का खुला खेल जारी,अवैध सट्टे का कारोबार कैमरे में कैद ,लॉकडाउन में सट्टे का अवैध कारोबार,मउदरबाजा क्षेत्र के बीबीगंज का मामला, 


➡मुरादाबाद- दबंगों ने भाजपा नेता की पिटाई की ,भाजपा नेता के घर पर जाकर की मारपीट,मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद,दबंग लगातार भाजपा नेता को दे रहे धमकी,पुरानी रंजिश में दबंगों ने जमकर पीटा 
भाजपा नेता समेत परिवार को जमकर पीटा ,भाजपा नेता ने 4 लोगों के खिलाफ दी तहरीर,मझोला क्षेत्र के दुर्गा नगर का मामला, 


➡प्रतापगढ़- चंडीगढ़ से प्रतापगढ़ बाइक से आया मरीज,चंडीगढ़ में युवक का लिया गया था सैंपल,सैंपल देने के बाद प्रतापगढ़ के लिए निकला,चंडीगढ़ में जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव,सीएमओ एके श्रीवास्तव ने की पुष्टि
उदयपुर के पूरे नेवली गांव का है युवक ,प्रतापगढ़ में कुल 11 कोरोना मरीज, 


➡मेरठ- जिले में कोरोना संक्रमित 11 नए मरीज,मेडिकल की कोरोना लैब से आई रिपोर्ट,ACMO डॉ.विश्वास चौधरी ने की पुष्टि,जिले में 177 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 


➡बुलंदशहर- एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला,30 अप्रैल को नासिक से लौटा था मरीज,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 60,अभी तक जनपद में एक मरीज की हुई मौत,बुलंदशहर सीएमओ KN तिवारी ने की पुष्टि, 


➡कानपुर- कानपुर में मां और नवजात कोरोना पॉजिटिव,3 मई को प्रशांत नर्सिंग होम में हुई थी डिलिवरी,आज की रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव,पुलिस ने मां-नवजात को पहुंचाया हैलट,चमनगंज के प्रेम नगर में है प्रशांत हॉस्पिटल, 


➡प्रयागराज- प्रयागराज में कोरोना से पहली मौत,हाल ही में कोरोना की हुई थी पुष्टि,इलाज के दौरान इंजीनियर की मौत ,SRN हॉस्पिटल में भर्ती था इंजीनियर ,मृतक की पत्नी,3 अन्य रिश्तेदार संक्रमित, 


➡गाजियाबाद - महिला कोरोना मरीज की मौत से हड़कंप,दिल्ली मैक्स पटपतगंज अस्पताल में मौत,गाजियाबाद की रहने वाली महिला की मौत,महिला के पति समेत कई क्वारेंटाइन,झंडापुर इलाके को सेनिटाइज किया गया,कोरोना मरीज महिला हुई थी दिल्ली में भर्ती,मैक्स की रिपोर्ट में आई थी कोरोना पॉजिटिव, 


➡ दिल्ली- सरकार ने तेल के उत्पाद कर में बढ़ोतरी की ,पेट्रेल-डीजल पर उत्पाद कर में बढ़ोतरी की ,उत्पाद कर में 8-8 रुपये की बढ़ोतरी की ,तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाया,पेट्रोल पर 2 रुपये,डीजल पर 5 रुपये बढ़ाया,इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े,पेट्रोल 10 रुपए,डीजल 13 रुपए दाम बढ़े, 


➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी,देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 49391,देश भर में 1694 कोरोना मरीजों की मौत,देशभर में 14182 कोरोना मरीज ठीक हुए,स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, 


➡लखनऊ- श्रमिक स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंची,1250 यात्रियों के साथ पहुंची ट्रेन,गुजरात के आणंद से चली थी ट्रेन,बसों से यात्रियों को किया गया रवाना,मेडिकल जांच के बाद घर भेजे गए श्रमिक, 


➡लखनऊ- यूपी कैबिनेट की अहम बैठक आज,12 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक,सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी बैठक,सभी कैबिनेट मंत्री बैठक में रहेंगे मौजूद,बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कैबिनेट बैठक,शराब पर टैक्स बढ़ाने पर लग सकती मुहर-सूत्र,करीब 50 % टैक्स लगाने का प्रस्ताव - सूत्र, 


➡लखनऊ- KGMU में कल 1159 सैंपलों की जांच की गई,1159 सैंपलों में 11 सैंपल कोरोना पॉजिटिव,लखनऊ में 6 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले,वाराणसी के 4 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले,औरैया से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, 


➡लखनऊ- लखनऊ में आज से खुलेगा दुकानों का ताला,निजी कार्यालयों को भी खोलने की अनुमति,आज से लखनऊ में खुलेंगी कई दुकानें ,धोबी,बाई,प्लंबर को भी काम करने की अनुमति ,नाई,ब्यूटी पार्लर,माल, रेस्टोरेंट रहेंगे बंद, 


➡ बरेली- प्रवासियों को लेकर एडीजी अविनाश चंद्र का फैसला,प्रवासियों को जिले की सीमाओं पर नहीं रोका जाएगा,दूसरे जिले की पुलिस प्रवासियों को इधर उधर ठेल रही थी ,मामले में एडीजी अविनाश चंद्र ने जारी किए निर्देश,प्रवासियों का नाम पता नोट कर गंतव्य तक पहुंचाएंगे,प्रवासियों के खाने की व्यवस्था डीएम,कमिश्नर करेंगे,उनको घरों तक भेजने की व्यवस्था डीएम,कमिश्नर करेंगे, 


➡ बरेली- आज पंजाब से बरेली पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन,1200 श्रमिकों को लेकर बरेली पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन,शाम चार बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन,मेडिकल परीक्षण होने के शहरों को रवाना किए जाएंगे , बसों सेअलग अलग शहरों में रवाना होंगे श्रमिक, 


➡प्रयागराज - 4  श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आज पहुंचेंगी प्रयागराज,महाराष्ट्र, गुजरात,आंध्र प्रदेश में पहुंचेंगी ट्रेनें,श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कुल 1200 यात्री सवार,सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी,20 टीमें मजदूरों का करेंगी स्वास्थ्य परीक्षण,संदिग्ध मजदूरों को किया जाएगा क्वारेंटाइन, 


➡मेरठ - दिल्ली पुलिस के सिपाही ने किया सुसाइड,सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या,दिल्ली में हुई थी सिपाही की पत्नी की हत्या,पत्नी की हत्या के बाद से फरार था सिपाही,तनाव,पकड़े जाने के भय से की आत्महत्या,इंचोली थाना के जमालपुर गांव का मामला, 


➡फिरोजाबाद- कोरोना के डर से बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं,इलाज न मिलने से व्यक्ति की हुई मौत,परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप,सरकारी,निजी अस्पताल में नहीं मिला इलाज,कोरोना के डर से डॉक्टरों ने किया इलाज, 


➡गोंडा - अब सीएमओ के अंडर में गोंडा रेलवे हॉस्पिटल,जिलाधिकारी ने किया रेलवे हॉस्पिटल अधिग्रहीत,एपेडमिक एक्ट में हुआ अस्पताल का अधिग्रहण,कोविड केयर सेंटर होगा रेलवे हॉस्पिटल,70 बेड का है गोंडा रेलवे हॉस्पिटल, 


➡प्रतापगढ़- श्रमिकों को लेकर आज पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन,1200 मजदूरों को लेकर पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन,आज 2.15 बजे प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचेगी ट्रेन,मजदूरों को घर भेजने के लिए 40 बसें लगाई,मेडिकल जांच के बाद भेजे जाएंगे श्रमिक, 


➡लखीमपुर खीरी- शराब पीने के बाद 2 पक्षों में खूनी संघर्ष,दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या की गई,ईंट,लाठियों से दिव्यांग की हत्या की गई,अवैध संबंध के शक में दिव्यांग की हत्या ,घटना के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार,मोहम्मदी क्षेत्र के भोगियापुर का मामला, 


➡झांसी- झांसी में 106 सैंपलों की जांच की गई,106 सैंपलों में 105 कोरोना निगेटिव,एक जालौन का मरीज पॉजिटिव मिला,जालौन के मरीज को झांसी रेफर किया,मरीज को एमएलबी  भर्ती कराया गया,झांसी में कोरोना मरीजों की संख्या 13 ,जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने की पुष्टि, 


➡देश में अब कोरोना वायरस के 31967 एक्टिव केस, 


➡केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, आम आदमी पर बढ़ी कीमतों का असर नहीं, 


➡जालंधर से झारखंड के 1175 मजदूरों को लेकर ट्रेन डाल्टनगंज रवाना, 


➡पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 514 हुई, 


➡पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकियों के मौजूद होने की आशंका, 


➡मंगलवार को इंदौर में कोरोना वायरस के 27 नए केस मिले, 


➡रायसेन: मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, 34 लोग घायल, 


➡बुधवार को बिहार से 1200 मजदूर आएंगे तेलंगाना, चावल मिल में करेंगे काम, 


➡केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाया, 10 से 13 रूपये तक बढ़ेंगे दाम, 


➡त्रिपुरा में BSF के 13 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, राज्य में संक्रमितों की संख्या 42,


➡पंजाब सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर VAT बढ़ाया, 2 रूपये से ज्यादा बढ़ेंगे दाम, 


➡तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाया गया, 


➡J-K: पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के खिलाफ PSA तीन महीने के लिए बढ़ाया गया, 


➡पीएम मोदी की अगुवाई में कोरोना टास्क फोर्स की बैठक, 


➡गुजरात में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 441 नए केस, 49 लोगों की मौत, 


➡दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 206 नए केस, संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार, 


➡महाराष्ट्र: धारावी में कोरोना वायरस के 33 नए केस, अब तक कुल 665 मामले, 


➡मध्य प्रदेश में कोरोना के 107 नए केस, अब तक 176 लोगों की मौत, 


➡उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 118 नए केस, राज्य में कुल 2880 मामले, 


➡पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 219 नए केस, 


➡गाजियाबाद में लॉकडाउन की गाइडलाइंस को 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया, 


➡हरियाणा में कोरोना वायरस के 31 नए मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 548,


➡कोविड-19 मुक्त घोषित हुए दादर और नगर हवेली में आज कोरोना वायरस का पहला केस, 


➡गाजियाबाद में कोरोना के 8 नए केस सामने आए, अब तक कुल 103 मामले ।