बुगरासी में लॉक डाउन के दौरान पैदल अपने घरों को जा रहे लोगों को किया खाद्यान वितरित


बुलन्दशहर : कस्बा बुगरासी के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी आफाक उर रहीम खान, ने महामारी कोविड-19 के दौरान लॉक डाउन लग जाने के कारण दूसरे प्रदेशों से आने वाले मजदूरों और राहगीरों को खाना एवं दूध आदि खाद्यान्न वितरण करने में पूरे जी-जान से अपना समर्पण दिखाया है उन्होंने बृजघाट की ओर से अाने जाने वाले सभी यात्रियों को भोजन आदि की व्यवस्था की है तथा पूरे लॉक डाउन के अन्तराल में उन्होंने बुगरासी क्षेत्र के सभी गरीब एवं मजबूर व्यक्तियों को निस्वार्थ रूप से भोजन आदि की निरंतर  व्यवस्था की है याद रहे कि लॉक डाउन शुरू होने के 50 दिन के बाद भी प्रवासी मजदूरों का पैदल सफर करना अब तक जारी है जिससे सरकार के सभी कोशिशों के बावजूद हजारों की संख्या में मजदूर बृजघाट की ओर से अपने अपने घरों की ओर पैदल मय बच्चों के साथ सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करते हुए चल रहे हैं ऐसे में भूख और प्यास से बेहाल दर्जनों बच्चे और महिलाये सड़क के किनारे देखी जा सकती है ऐसे में वरिष्ठ समाजसेवी एवं समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों का इनके लिए कुछ करना एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है ऐसे में आफाक उर रहीम खान जैसे वरिष्ठ समाजसेवी का मजदूरों तथा दूसरे भूख से बेहाल यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था करना तथा स्वयं वितरण करना समाज के लिए एक आदर्श मिसाल प्रस्तुत करता है तथा हमें समाज की धुंधलाती छवि में भी  आशा की एक किरण दिखाता है आशा है उनके अनुसरण करते हुए दूसरे व्यक्ति भी आगे आएंगे तथा जरूरतमंद तथा गरीबों को इन हालात में आगे बढ़कर अपनी योगदान प्रस्तुत करेंगे जिससे समाज के इस गरीब एवम मजबूर तबके की हमारे द्वारा कुछ मदद हो पाये जिसका अजर अशर ईश्वर इनकी सेवा करने का फल स्वयं इन नेक बन्दों को अपने हाथों से देगा यह उनको पूर्ण विश्वास है ।