बुलन्दशहर : डीएम और एसएसपी ने आम आदमी बनकर लिया लॉक डाउन और सोशल डिस्टेनसिंग का लिया जायजा सुबह बुलन्दशहर और खुर्जा नगर की मंडी और अन्य बाजारों में पहुंचकर डीएम और एसएसपी ने जाना लॉक डाउन का सच जाना लॉक डाउन का सच जानने के लिए बाजार में वैगनाआर कार से निकले थे डीएम और एसएसपी डीएम रविन्द्र कुमार, और एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह, को बाजार में कहीं लॉक डाउन का उल्लंघन तो कही ठीक मिली स्थिति चैकिंग नाकों पर कहीं पुलिस दिखी मुस्तैद तो कहीं खानापूर्ति करते दिखे पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में डीएम और एसएसपी को कोई भी नहीं पहचान सका ।
बुलन्दशहर, आम आदमी बनकर डीएम एसएसपी ने लॉक डाउन का लिया जायजा