पुलिस ने भी पीड़िता के परिजनों को भेजा जेल, लड़की ने लगायी कप्तान से जान माल की सुरक्षा की गुहार
बुलन्दशहर : जिले के शिकारपुर तहसील व थाना जहांगीराबाद के गाँव मडावली क्षेत्र की पीड़ित बालिका ने अपने चाचा व चाची के साथ जिले के पुलिस कप्तान को दिए गये प्रार्थना पत्र में अपनी व अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है पीड़िता व उसके चाचा चाची ने पत्रकारो को बताया कि दिनांक 12/03/2020 को जब खेत पर उसके माता पिता काम करने के लिए खेत पर गये हुए थे तो मौके की तलाश में लगे हुए गाँव के ही दबंग कुलदीप पुत्र विजय सिंह व उसके साथी सुभाष पुत्र होतीलाल ने घर में घुसकर 13 वर्षीय उसकी नाबालिक भतीजी जो घर पर अकेली थी के साथ उक्त द्वंगो ने बदनीयती से बलात्कार करने की कोशिश की जिससे बालिका के शोर मचाने पर उसके पड़ोस के ही लोगों ने उसको बचाया जिस पर गाँव के ही दबंग कुलदीप व उसका साथी सुभाष वहां से फरार हो गये जब खेतों से वापिस लौटे गाँव के लोगों ने यह घटना पीड़िता के माता पिता को बताई तो शिकायत के लहजे से उन्होंने द्वंगो के घर पर जाकर
उसके पिता को इस सारे वाक्या से मुखातिब कराया और उसके बेटे की इस हरकत पर माफी मांगने के लिए कहा तो उन लोगों ने एक राय मुस्त होकर प्रार्थी के ऊपर ही प्राण घातक हमला कर दिया जिसकी शिकायत लेकर प्रार्थी जहांगीराबाद पुलिस चौकी में पहुंचा तो ड्यूटी पर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक, ने द्वंगो से सांठ-गांठ कर पीड़ित की पुत्री के साथ हुई घटना को दबाकर मामला मारपीट में दर्ज कर लिया तथा पीड़ित की पुत्री के साथ हुई बलात्कार की घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं की साथ ही जांच अधिकारी ने झगड़े दिखाकर एक पक्षीय कार्यवाही कर उल्टा पीड़िता के ही परिजनों को जेल भेज दिया तथा 06/05/2020 को समय करीब 6 बजे सांय के वक्त उक्त दबंगो ने घर के पास जाकर फिर से पीड़िता के साथ अशलील हरकत की और कहा कि तेरे परिवार के लोगों को तो जेल भिजवा ही दिया है किसी दिन तुझे भी जान से मारकर ही चैन से बैठेंगें जिससे पीड़िता दहशत के साये में जी रही है उसने अपनी व परिवार के जान माल की पुलिस कप्तान से गुहार लगायी है ।