बुलन्दशहर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खुर्जा, व क्षेत्राधिकारी खुर्जा, के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया जिसका उद्देश्य यह है कि आमजन में जागरूकता एवं विश्वास का भाव पैदा हो सकें कि पुलिस फोर्स उनके साथ है लाॅक डाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु लोगों में संवेदना बनी रहें और उन्हें महसूस होता रहे कि उनके लिए पुलिस फोर्स पूरे दम-खम के साथ हर स्तर पर तत्पर है इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली नगर, रिपोर्टिंग चौकी चोला, ककोड़, सिकन्द्राबाद, व कोतवाली देहात, क्षेत्रों में भ्रमण कर विभिन्न चैराहों, तिराहों, पिकेट, पीआरवी, फैन्टम, थानों, चौकी पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों का थर्मल स्कैनर से तापमान चैक किया गया तथा फिंगरटिप पल्स आॅक्सीमीटर द्वारा आॅक्सीजन व पल्स रेट चैक की गयी जिससे पुलिसकर्मियों में स्वस्थ होने का भाव उत्पन्न हो सकें ताकि सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मी इस वैश्विक महामारी में स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा व लगन से निर्वहन कर सकें साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क, फेसकवर आदि सामान वितरित किया गया तथा थानों, चौकियों एवं सरकारी वाहनों को सैनिटाइज भी कराया गया ताकि पुलिस बल कोरोना वायरस संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित महसूस कर अपने ड्यूटी का निवर्हन कर सके आमजन को लाउडहेलर के माध्यम से लाॅक डाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक, प्रेरित किया गया ।
बुलन्दशहर, लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु एसएसपी ने अन्य अधिकारीगणों व पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च