बुलन्दशहर : स्याना समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आम आदमी पार्टी ने उन तक पहुंच कर सहयोग किया पार्टी के नगराध्यक्ष,आर्यन हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ राजा मलिक कमजोर तबके के लोगों तक पहुंचे तथा उनकी समस्याएं जानी रेहडी वालो रिक्शा चालको व ठेले वालों से मिलकर उनकी जरूरतों को समझा तथा उनके स्वास्थ्य के मद्देनजर उनके हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज्ड किया डॉ राजा मलिक, ने मास्क विहीन लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु फ्री मास्क दिए अनाउंसमेंट के माध्यम से तथा हाथ जोड़कर लोगों से अनुरोध किया कि कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण को हल्के में न लें तथा लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहें डॉक्टर मलिक ने कहा कि बेवजह बाहर न निकलें तथा मास्क का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर रहें आम आदमी पार्टी नगराध्यक्ष,आर्यन हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ राजा मलिक को अपने सुख-दुख की जानकारी लेते देख कमजोर तबके को सुकून का एहसास उनके चेहरों पर दिखाई दिया डॉ राजा मलिक, ने अपना मोबाइल नम्बर उन्हें देते हुए परेशानी में सहायता का आश्वासन दिया ।
बुलन्दशहर में कमजोर तबके का साथ दे रही आप