बुलन्दशहर, नोडल अधिकारी ने कोविड़: 19 के दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कि बैठक


बुलन्दशहर : उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद बुलन्दशहर के लिए नामित किये गये नोडल अधिकारी,प्रमुख सचिव, उद्यान, खाद्य एवं प्रसंस्करण बी0एल0 मीणा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में कोविड-19 के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में ईंट भट्टों, खनन सम्बन्धी कार्यो में कार्य करने वाले श्रमिकों को खाद्यान्न का वितरण किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त एवं खनन निरीक्षक को निर्देश दिये कि सभी श्रमिकों को शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न का तत्काल वितरण किया जाये उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय बनाते हुए भट्टों एवं खनन कार्य में कार्य करने वाले गैर-प्रान्तों के श्रमिकों से उनके नाम, राशन कार्ड, मोबाइल नम्बर सहित सूची तैयार की जाये राशन कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर सम्बन्धित मजदूर से दूरभाष पर उसके गांव वार्ता करते हुए परिवारजनों से राशन कार्ड नम्बर प्राप्त किया जाये उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ईंट भट्टों पर कार्य करने वाले सभी श्रमिकों को खाद्यान्न का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।