बुलन्दशहर : के नगर पंचायत ककोड़ में महामारी अधिनियम के तहत मंडी आढ़ती पर हुआ मुकदमा दर्ज सब्जी मंडी में खुलेआम किया जा रहा था लॉक डाउन का उलंघन पुलिस ने मौके पर पहुंच सिखाया सबक जमकर लगवाई उठक बैठक बिना मास्क पहने बिना सामाजिक दूरी रखे चल रहा था खरीद फरोख्त का सिलसिला पुलिस के लाख समझाने पर भी नहीं पड रहा था मंडी आढ़तियों पर कोई फर्क जिसके बाद ककोड़ पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाही तीन सब्जी आढतियों पर 188, 269,270, महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज बुलन्दशहर पुलिस सख्ती से करा रही है लॉक डाउन का पालन ।
बुलन्दशहर पुलिस सख्ती से करा रही हैं लॉक डाउन का पालन