जब कर्मचारी दरवाजे के सामने देखकर अनदेखा कर रहे हैं तो क्षेत्र की समस्याओं का कैसे करते होंगे समाधान,
बुलन्दशहर : अर्नियां क्षेत्र के जरारा विधुत उपकेंद्र के मैन गेट के ठीक सामने 11000, वोल्टेज की लाइन का तार टूटने का कर रहा है इंतजार, उपकेंद्र के कर्मचारियों के साथ साथ अधिकारी भी रोज देखकर भी कर रहे हैं अनदेखा, यह उपकेंद्र सोमना से पहासू रोड जरारा गाँव की सिमा में स्थित है सड़क किनारे से बनी बिजली की लाइन है जिसका तार टुटने को तैयार है अगर इस तार को टुटने से किसी के साथ कोई अन होनी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि फसल का समय है देर सबेर इस रास्ते से निकालना होता है हमारे साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है,