चेयरमैन व एसडीएम की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों व ड्राईवरों को बांटी गई राशन की किट


शिकारपुर : नगर में नगर पालिका पानी कि टंकी में कोविड फाइटर युवा टीम ने उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विवेक उर्फ चीनू जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप गुप्ता, उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गर्ग, भाजपा मण्डल महामंत्री विकास गर्ग, एवं अजय शर्मा ठेकेदार, आदि की प्रेरणा से करीब 100 राशन किट जिसमें, पांच किलो आटा, दो किलो चावल, ढाई किलो आलू, एक सरसों के तेल की शीशी बड़ी, दो तरह की दाल, एक नमक कि थैली, एवं मसाले हाथों के गेलब्स, सैनिटाइजर की शीशी, सिर की कैप एवं मास्क आदि नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों एवं नगर पालिका के सभी ड्राइवरों को मौहल्ला पेंठ पानी की टंकी के अन्दर सोशल डिस्टेंसन का पालन करते हुए बांटी इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन फूलवती राना, एवं अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन, एवं  कोविड-19  की युवा टीम नमन जैन, लखन गोयल, यश सिंघल, दीपांशु मित्तल, अमित शर्मा, हर्ष गर्ग, वर्धमान जैन, आशीष मित्तल, अजय शर्मा, नगर पालिका परिषद के लिपिक धीरज शर्मा, हरी सिंह, मोहित मित्तल, काशिम अंसारी, एवं तीनों जमादार विनोद, जयंती प्रसाद, शिवकुमार, आदि मौजूद रहे ।