डेंगू से भी रहें सावधान "मलेरिया अधिकारी

 लोगों को दी डेंगू से बचाव की जानकारी घर और आस-पास रखें साफ-सफाई का विशेष ध्यान


बुलन्दशहर : कोरोना संक्रमण के चलते जिले में डेंगू दिवस 16 मई के मौके पर कोई औपचारिक कार्यक्रम तो नहीं हुआ लेकिन जिला मलेरिया अधिकारी ने मीडिया के माध्यम से लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की है उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण काल में लोग डेंगू से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतते रहें अपने आस-पास साफ-सफाई रखें और मच्छर न पनपने दें जिला मलेरिया अधिकारी बीके श्रीवास्तव, ने कहा कि जनपद में हर साल डेंगू दिवस पर जनजागरूकता रैली शपथ ग्रहण समारोह आदि का आयोजन कर डेंगू से बचाव के बारे में लोगों को बताया जाता था लेकिन इसबार डेंगू दिवस के मौके पर किसी भी तरह का कार्यक्रम संभव नहीं है इसलिए विभाग मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूकता करने का प्रयास कर रहा हैं उन्होंने बताया अक्सर डेंगू बरसात में इकट्ठे साफ पानी में पनपने वाले मच्छरों से होता है ऐसे में जनपद के लोगों को चाहिए कि वह विशेष रूप से ध्यान देख लें कि उनकी छत एवं अन्य स्थानों पर बरसात का पानी एकत्र न हो साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें अपने घर आस-पास भी पानी इकट्ठा नहीं होने दें उन्होंने कहा है कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है सभी लोग अपने कूलर की अच्छे से साफ-सफाई करें उसके बाद ही उसे इस्तेमाल करें इसके बाद भी समय-समय पर उसकी सफाई करते रहें कूलर के पानी में मच्छर न पनपने दें जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया डेंगू रक्तस्रावी बुखार होता है यह बुखार न केवल दर्दनाक होता है बल्कि जीवन के लिए प्राणघातक भी हो सकता है उन्होंने डेंगू से बचाव के तरीके भी बताए बचाव के तरीके डेंगू का मच्छर साफ पानी में प्रजनन करता है इसलिए कूलर पानी की टंकी, गमले आदि में साफ पानी एकत्रित न होने दें कूलर व पानी की टंकी सप्ताह में एक दिन रविवार को खाली कर सुखा कर दोबारा इस्तेमाल करें दिन में पूरी बाजू के कपड़े व मोजे पहनें और छोटे बच्चों को मच्छरदानी में सुलाएं तेज बुखार आंखों के पीछे दर्द बदन में चकत्ते होने की दशा में तत्काल जिला अस्पताल अथवा पास के किसी चिकित्सा केंद्र में जांच करवाएं ।