डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों 54 जरूरतमंद परिवारों को राशन देने के लिए कर रहे पैकिंग


बुलन्दशहर : बाबा राम रहीम को जेल जाने के बाद भी बाबा राम रहीम के अनुयाईयों की सेवा रुक नहीं रही, बाबा के अनुयाई अब भी बढ़ चढकर सेवा कर रहे हैं, इस मुसिबत की घड़ी में बाबा के सेवादारों ने सेवा करते हुए 54 जरूरतमंद परिवारों को घरेलू राशन वितरित करने के लिए पैकिंग कर रहे हैं, साध-संगत व सेवादार ब्लांक भंगीदास संजय सिंह इंन्सा, ने बताया कि कोराना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए और लाॅक डाउन के कारण घरों में कैद हुए लोगों को राशन वितरित कि जोरों से तैयारी कर रहे हैं