डॉक्टर दिनेश पाल सिंह ने चांचली गांव में वितरण की भोजन सामग्री

लोगों के मसीहा बनकर पहुंचे डॉक्टर दिनेश पाल सिंह, 



बुलन्दशहर : खुर्जा कोरोना जैसी महामारी बीमारी के चलते हुए गौतम बुद्ध नगर के जेवर विधान सभा 63 के चांचली गांव में जरूरतमंद लोगों को  घर घर जाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी  डॉक्टर दिनेश पाल सिंह ने भोजन सामग्री व जहांगीरपुर के मास्टर कुलभूषण शर्मा जी की पूज्य माताजी द्वारा निर्मित मास्क वितरित किये गए डॉक्टर दिनेश पाल सिंह, ने कहां कि कभी भी किसी को किसी प्रकार की दिक्कत सामने आती है तो कोई भी व्यक्ति मुझे किसी भी वक्त फोन कर सकता है और मैं हर संभव उसकी मदद करने को पूर्ण रूप से तैयार रहूंगा साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने को प्रेरित किया इस महामारी बीमारी से हम सबको मिलकर लड़ना है और इस बीमारी से हम सब को जीतना है जान है तो जहान है और सभी दो गज की उचित दूरी व समय-समय पर हाथ धोना तथा मास्क लगाए रखें ।