दुकान खोलने की मांग को लेकर थाना पहुंचे व्यापारी


  
बुलन्दशहर : गुलावठी जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तु के साथ-साथ अन्य जरूरी वस्तुओं की भी दुकानें खोले जाने सम्बन्ध में जारी निर्देश पर नगर में आज बुक सेलर, पंखा, कूलर, आदि की दुकान भी व्यापारियों द्वारा खोली गई परन्तु सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ना केवल ऐसी दुकानों को बन्द करा दिया बल्कि ऐसे व्यापारियों को भी हिरासत में ले लिया जिसको लेकर अनेकों व्यापारी जिनमें स्टेशनरी, पंखा कूलर, बैटरी इन्वर्टर एवं वाहन रिपेयरिंग सम्बन्धी व्यापारी थे एकत्र होकर थाने पहुंचे तथा थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक से हिरासत में लिए गए व्यापारियों को छोड़ने तथा जिला प्रशासन निर्देशानुसार नियमों का पालन करते हुए ऐसी आवश्यक दुकानों को भी नियमानुसार खुलवाने की मांग रखी व्यापारियों की मांग पर कोतवाल ने उच्चाधिकारियों से बात करके ऐसे दुकानों के लिए प्रात 08:00 बजे से 11:00 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया जिससे सभी व्यापारी संतुष्ट हो गए कोतवाल ने यह भी कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाए तथा बिना मास्क पहने व्यक्ति को सामान बिल्कुल ना दिया जाए इसके अलावा उन्होंने दुकान के बाहर गोले बनवाने तथा कोरोना संक्रमित क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को सामान ना देने के लिए निर्देशित किया इस दौरान नवदीप संस्था के प्रदेश सचिव रूपेंद्र अग्रवाल पट्टू, व्यापारी नेता अमरीश गोयल, पूर्व सभासद अजय गर्ग, जुगनू गर्ग, रविकांत गुप्ता, राकेश गुप्ता, हनी नारंग, जयभगवान आदि अनेकों व्यापारी मौजूद रहे  ।