ईद पर कुरैशी समाज नहीं करेगा अनावश्यक  खरीदारी पैसे बचाकर जरूरतमंदों की मदद करने का किया ऐलान

 समाज के मुख्य व सामाजिक लोगों के बीच लॉक डाउन का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बनी सहमती,



बुलन्दशहर : रमजान का दौर चल रहा है जल्द ही ईद का पर्व आने वाला है इसी को लेकर गुलावठी में मुस्लिम समुदाय के मुख्य जिम्मेदार नागरिकों ने समाज के  गणमान्य व नगर में लगने वाले मंगल पैंठ बाजार के अध्यक्ष सिराज कुरैशी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आपस में बातचीत के बाद कुरैशी समाज के लोगों ने कोरोना वायरस से फैली महामारी को लेकर इस बार ईद पर अधिक खर्च ना करने का निर्णय लिया कुरैशी समाज से ताल्लुकात रखने वाले सलमान कुरैशी, ने बताया कि वह अपने समाज से शॉपिंग के नाम पर खर्च होने वाला धन बचाकर गरीब व निर्धन लोगों को मदद देंगे गुलावठी में कुरैशी समाज के कुछ लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और कुछ अहम फैसले लिए जिनमें एक मुद्दा यह भी विशेष रहा इस मौके पर चौधरी सलमान कुरैशी ने कहा कि रमजान उल मुबारक के मुबारक महीने में गरीब बेसहारा मजदूरों पड़ोसियों की हर सम्भव मदद की जानी चाहिए सिराज कुरैशी ने लोगों से अपील की कि वह लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करें और प्रशासन को पूर्णतया सहयोग दें तभी  कोरोनावायरस से जीता जा सकेगा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौ. सिराज कुरैशी, निसार अयूब कुरैशी चाँद कुरैशी, आदि ने अपना अपना सुझाव दिया समाजसेवी निसार अय्यूब ने कहा कि आज हम और हमारा देश कोरोना  से एक बड़ी जंग लड़ रहा है और अब कामयाबी की तरफ दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं अब हम यह तय कर ले इस बार कि हम ईद सादगी से मनाएंगे इस साल की ईद की खरीदी के पैसों से हम देश की मदद करेंगे गरीबों की मदद मजदूरों की मदद करेंगे इस दौरान वसीम कुरैशी, गुफरान कुरैशी, सकील कुरैशी, हाजी  सोनू, बिलाल कुरैशी, समेत अनेक लोगों ने कुरैशी समाज के द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया ।