गांव में बाहर से आये मजदूरों को डिबाई क्वारेंटाइन सेंटर में किया शिफ्ट


बुलन्दशहर : डिबाई तहसील क्षेत्र के  ग्राम पंचायत जरगवां में गुजरात महाराष्ट्र दिल्ली से आए मजदूरों को पुलिस बल के सहयोग से क्वारेंटाइन सेंटर डिबाई में भेजा गया है मिली जानकारी के अनुसार गांव जरगवां में दिल्ली गुजरात महाराष्ट्र से करीब 44 मजदूर आए थे जिनमें से 26 लोगों को पहले क्वॉरेंटाइन सेंटर डिबाई में भेज दिया गया था बाद में आए 16 मजदूरों की गांव की आशाओं द्वारा सूचना दिए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी बुलंदशहर के सख्त निर्देश पर रामघाट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा, व ग्राम प्रधान वीरपाल सिंह यादव, के सहयोग से सभी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर कुबेर इंटर कॉलेज ड़िबाई में भेजा गया है 
बताया था कुछ मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर की खाने-पीने आदि की समस्याओं को सुनकर जाने के लिए आनाकानी कर रहे थे जिसकी सूचना रामघाट थाने में की गई थी सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल के गांव नगला कोठी व नगला शुमाली में पहुंचे और बाकी 15 मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर कुबेर इंटर कॉलेज ड़िबाई में भेज दिया गया है ।