गौकशी की घटना मे वांछित 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार


बुलन्दशहर : थाना छतारी पुलिस ने गौकशी की घटना मे
फरार,वांछित 25,000 रुपये के ईनामी अपराधी कलुआ उर्फ जाकिर अवैध छुरा सहित गिरफ्तार किया है प्रभारी निरीक्षक छतारी जितेन्द्र कुमार तिवारी, मय पुलिस फोर्स के क्षेत्र में लॉक डाउन का अनुपालन कराने व देख-रेख शान्ति-व्यवस्था एवं तलाश वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की चैकिंग
में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि करीब दो माह पूर्व थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत गौशाला से एक गौंवश चोरी कर गौकशी की घटना में फरार अभियुक्त कलुआ उर्फ जाकिर जिस पर पुरस्कार घोषित है जो कहीं जाने की फिराक में गोधा बम्बा रोड़ पर खड़ा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक छतारी मय पुलिस फोर्स द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान गोधा बम्बा रोड़ पर पहुचंकर घेराबन्दी कर अभियुक्त कलुआ उर्फ जाकिर, को अवैध छुरा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कलुआ उर्फ जाकिर पुत्र साबिर अली निवासी मौ0
रजानगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कलुआ उर्फ जाकिर शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अपने
साथी सलमान, जावेद, शमीम, जफर, आदि के साथ मिलकर दिनांक 18.03.20 की
रात्रि में थाना छतारी क्षेत्र गौशाला से एक गौवंश चोरी कर गौकशी की सनसनीखेज घटना कारित की गई थी जिसके सम्बन्ध मे थाना छतारी पर मुअसं-69/20 धारा 457,380 भादवि, 3/5क/8 गौवध निवा0अधि0 व 7 क्रि0लॉ0 एक्ट पंजीकृत है इस अभियोग में अभियुक्त कलुआ उर्फ जाकिर लगातार वांछित
चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा
25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।