गौकशी की घटना में वांछित बीस-बीस हजार के दो ईनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


बुलन्दशहर : सिकन्द्राबाद गौकशी की घटना में वांछित बीस-बीस हजार रूपये के दो पुरस्कार घोषित अपराधी जीशान व उस्मान को स्वाट टीम व थाना सिकन्द्राबाद पुलिस ने मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार विती रात्रि में स्वाट टीम व थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त जीशान पुत्र आस मौहम्मद, उस्मान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ मुल्ला सलाम निवासीगण ग्राम चन्देरु थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर, को राईजिंग फार्म हाऊस के पास से अवैध असलाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौतस्कर है तथा थाना सिकन्द्राबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0-163/2020 धारा 3/5क/8 गौवध निवारण अधि0 में दिनांक 21/03/2020 से लगातार वांछित चल रहे थे तथा इस अभियोग में दोनो अभियुक्तों पर बीस-बीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिकन्द्राबाद पर गौकशी व अन्य संगीन अपराधों के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम जीशान पुत्र आस मौहम्मद निवासी ग्राम चन्देरु थाना सिकन्द्राबाद व उस्मान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ मुल्ला सलाम निवासी उपरोक्त है आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस व एक छुरी नाजायज बरामद की है ।