जिला अस्पताल में ड्यूटी से गायब मिले डॉक्टरों को नोटिस
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप निंबस के दो कर्मचारियों पर लगा है जिन्होंने अस्पताल में छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि बच्चे को स्तनपान कराए जाने वाले दूध का सैंपल खुद लेने का दबाव बनाया।
पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित कर्मचारी का नाम लवकुश और सुंदर बताया जा रहा है। बता दें कि अस्पताल ने मरीजों की देखभाल के लिए निंबस से कुछ कर्मचारी हॉयर किया है। इसके तहत ये कर्मचारी अस्पताल में मेडिकल की सुविधाएं दे रहे थे।
"ड्यूटी से गायब मिले डॉक्टरों को नोटिस"
उधर, सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों की मनमानी कोरोना वायरस की महामारी भी नहीं खत्म हो ही है। इलाज के लिए पहुंचे एक मरीज ने प्रबंधन को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि फीवर क्लीनिक और ओपीडी में बैठने में वाले डॉक्टर ड्यूटी के दौरान अपनी कुर्सी से नदारद रहते हैं। इसलिए ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाए। डॉक्टरों के ड्यटी पर नहीं होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सेक्टर-44 स्थित छलैरा से इलाज के लिए पहुंचे राम कुमार का आरोप है कि पेट में दर्द होने पर बुधवार दोपहर एक बजे अस्पताल पहुंचे थे। यहां फीवर क्लीनिक और ओपीडी में बैठने वाले डॉक्टर नदारद रहे। इस संबंध में सीएमएस से शिकायत की है। वहीं सीएमएस डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि ड्यूटी से नदारद रहे डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है। संतुष्ट जवाब नहीं मिले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।