हिरन पर आवारा कुत्तों ने किया हमला


बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के गांव हसनपुर वांगर के जंगल से प्यास बुझाने के कारण एक हिरन आबादी में घुस आने से आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर के समय एक युवक ने एक हिरन के पीछे आवारा कुत्तों को दौड़ते हुए देखा तो शोर मचाया लोग हिरन को बचाने के लिए दौड़ पड़े फिर भी उसे घायल कर दिया गांव के राजेंद्र, यशपाल,सत्ते, होशियार आदि ने घायल हिरन का इलाज कराया, पानी पिलाया पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने उसे वनविभाग के जंगल में छुड़वा दिया बताया गया है कि अगर गांव के लोग समय पर पहुंचकर आवारा कुत्तों के झुंडो नहीं खदेड़ते तो हिरन की जान को खतरा हो सकता था आज कल गर्मी के कारण जंगली जानवर कभी कभी आबादी में घुस जाते हैं वैसे वनविभाग के कर्मचारी वन्य जीवों की देखभाल करते रहते हैं ।