इस वक्त की सभी छोटी-बड़ी खबरें 17 मई 2020 रात 8:00 बजे तक की

 लॉक डाउन 4, पूरा देश 31 मई तक लॉक डाउन नई गाइड लाइन जारी, 


➡दिल्ली- भरतपुर,अलवर से 500 बसें यूपी जाने को तैयार, यूपी के बरहज गोवर्धन बॉर्डर पर पहुंच रहीं बसें, प्रवासी मजदूरों को यूपी पहुंचाना चाह रही कांग्रेस, यूपी सरकार से अनुमति के इंतजार में कांग्रेस, कल प्रियंका ने 1000 बसों की अनुमति मांगी थी।


➡दिल्ली- हिंदूराव अस्पताल का स्टाफ होम क्वारेंटाइन, मेडिसिन डिपार्टमेंट में आधा स्टाफ क्वारेंटाइन, 6 और स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव, अबतक 18 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना हुआ, 70 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया।


➡दिल्ली- दिल्ली से लगातार मजदूरों का महापलायन जारी, UP बॉर्डर पर मजदूर अपने प्रदेश जाने को डटे हैं, सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं - मजदूर, ट्रेन टिकट मंहगा,हम खरीद नहीं सकते हैं-मजदूर


➡लखनऊ- युवक की गला काटकर निर्मम हत्या, खेत में युवक का मिला सिर कटा शव, गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी, मोहनलालगंज क्षेत्र के खुजैटा की घटना।


➡लखीमपुर खीरी- लखीमपुर में कोरोना के 10 नए केस मिले,10 नए लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,एक सरकारी डॉक्टर को भी कोरोना पॉजिटिव,मजदूरों की स्क्रीनिंग में ड्यूटी कर रहा था डॉक्टर, लखीमपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 32,डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने दी जानकारी


➡उन्नाव- उन्नाव में नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम, लखनऊ जाने वाले मार्ग पर लगा लंबा जाम, मजदूरों को रोके जाने के चलते लगा जाम, पैदल आ रहे श्रमिकों को भी पुलिस लौटा रही, गुस्साए प्रवासी श्रमिकों का जोरदार हंगामा, गंगाघाट के जाजमऊ गंगानदी पुल का मामला।


➡संतकबीरनगर में 2 और कोरोना पॉजिटिव,मृतक मरीज के संपर्क में दोनों ही आए थे,धनघटा निवासी 2 लोगों को कोरोना हुआ,मृतक के साथ दोनों ट्रक पर यात्रा की थी,खलीलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया
अबतक कोरोना मरीजों की संख्या 37 हुई,जिले में अबतक कोरोना से 3 लोगों की मौत


➡सीतापुर- सीतापुर में 8 नए केस मिलने से हड़कंप, 8 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, हरियाणा,महराष्ट्र से आए मजदूर पॉजीटिव, बिसवां इलाके के रहने वाले हैं सभी मजदूर, सीतापुर में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 13, जिलाधिकारी अखिलेश ने की पुष्टि।


➡सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थनगर में कोरोना 7 नए मामले मिले, 7 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, क्वारेंटीन सेंटर में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव, सिद्धार्थनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 28, सीएमओ सीमा राय ने दी जानकारी।


➡अमरोहा- कैंटर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, कैंटर सवार परिचालक की मौके पर मौत, चालक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, कैंटर चालक को नींद आने से हुआ हादसा, डिडौली के ढकिया चमन गांव की घटना।


➡कन्नौज- बस की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, कार से नीचे उतर कर टहल रहा था युवक, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर बस ने कुचला, कार सबार लखनऊ से मुजफ्फरनगर जा रहे थे, कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में हादसा।


➡कानपुर- औरैया हादसे के बाद सीमाएं सील, लखनऊ कानपुर हाइवे पर लगा जाम, उन्नाव बार्डर सील होने से लम्बा जाम, गर्मी और जाम के चलते लोग परेशान, ट्रकों से जा रहे मजदूरों को उतारा गया, सड़क पर बैठ कर रहे प्रदर्शन, नारेबाजी।


➡हरदोई- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फांसी लगाने से पहले बनाया वीडियो, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल, मामूली विवाद के चलते लगाई फांसी, मझिला इलाके के अंतोरा गांव का मामला।


➡बिजनौर- उत्तराखंड में फंसे मजदूरों को यूपी पुलिस ने रोका, पैदल आ रहे मजदूरों को ट्रक में भरकर भेजा, ट्रक में सोशल डिस्टेंसिग का हुआ उल्लंघन, पुलिस ने कई मज़दूरों को कराया क्वारेन्टीन, थाना मंडावली के भागुवाला इलाके का मामला।


➡कन्नौज- घर लौट रहे प्रवासी मजदूर की भूख से मौत, ट्रक से उतर आधा किमी ही चल पाया मजदूर, हरदोई के निवासी प्रवासी मजदूर की हुई मौत, वाणिज्य कर कार्यालय के पास बुजुर्ग की मौत।


➡बस्ती- बस्ती में 4 नए कोरोना मरीज सामने आए, 4 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बस्ती में अबतक कोरोना मरीजों की संख्या 52, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की पुष्टि।


➡बलिया- गंगा में डूबने से युवक की मौत, गंगा में नहाने समय युवक डूबा, पुलिस ने शव को किया बरामद, बलिया के किनाराम बाबा की धटना।


➡मुरादाबाद- बुज़ुर्ग का संदिग्ध हालत में मिला शव, चूना फैक्ट्री में मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, थाना पाकबड़ा क्षेत्र की घटना।


➡कन्नौज- आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, बाइक सवार प्रवासी मजदूर की मौत, एक गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में हादसा।


➡मथुरा- मथुरा में प्रवासी मजदूरों का जोरदार हंगामा,राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजदूरों ने लगाया जाम,वाहन न मिलने पर मजदूरों ने की आगजनी,गंतव्य तक जाने की मांग कर रहे मजदूर,फरह क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग का मामला।
 
➡पीलीभीत- अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर की तोड़फोड़,धार्मिक स्थल पर खिड़की तोड़ने को लेकर विवाद\,मानसिक विक्षिप्त युवक पर तोड़फोड़ का आरोप,युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी,पूरनपुर के आसाम रोड़ मजार का मामला।


➡मुज़फ्फरनगर - मुज़फ्फरनगर में बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती,बिना पास वाले वाहनों की पूरी तरह से पाबंदी,पैदल या दुपहिया वाहनों के भी प्रवेश पर रोक,पुरकाजी पुलिस में बैरियर लगाकर सीमा की सील, यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर वाहनों की लगी कतारें।


➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई पर जानकारी,ई-फाइलिंग करने का तरीक़ा समझने पर जानकारी,वकीलों,मुवक्किलों को दिक्कत ना हो लें जानकारी,सुप्रीम कोर्ट प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर 1881, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जानकारी लें।


➡लखनऊ- लॉकडाउन के खुलने के बाद जारी किया निर्देश,मेट्रो परिसर पर सोशल डिस्टेंसिंग,76 हंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर के हत्थों की लंबाई बढ़ी,21 मेट्रो स्टेशनों,डिपो में सुरक्षा कर्मियों को सौंप, जन संपर्क विभाग मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड।


➡लखनऊ- हॉटस्पॉट एरिया में मूल्यांकन सेंटर बना ,अमीनाबाद इं.कॉलेज में 18 से मूल्यांकन,अमीनाबाद जाने का रास्ता हॉटस्पॉट से ,मूल्यांकन में लगे अध्यापकों में डर का माहौल,हॉटस्पॉट इलाके में मूल्यांकन सेंटर से अव्यवस्था,कैसरबाग सबसे बड़ा हॉटस्पॉट इलाका है।


➡ लखनऊ- कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान,श्रमिकों के लिए सरकार ने व्यवस्था की,मजदूरों को गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था',सभी डीएम को सरकार ने निर्देश दिए,बसों की व्यवस्था घर भेजा जाए ,इस समय राजनीति करना उचित नहीं ,सभी राजनीति दल इस समय सहयोग करें-पाठक


➡लखनऊ- शिया धर्मगुरु मौ.सैफ अब्बास का बयान, गरीबों,ज़रूरतमंदो को फितरा देना अनिवार्य ,ईदुल फित्र की नमाज़ से पहले फितरा ज़रूरी ,फितरा एक व्यक्ति पर 75 रुपये होगा ,ईद के खर्चो से ग़रीबों की मदद करें-सैफ


➡गोरखपुर- राशन लेने गई युवती से मारपीट का मामला,चौरी चौरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी, कोटेदार के बेटे को किया गिरफ्तार,चौरी चौरा क्षेत्र के अयोध्याचक का मामला।


➡गोंडा - क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रधान पति की गुंडई,प्रवासी मजदूरों को दी भद्दी भद्दी गालियां,प्रधान का गाली देते वीडियो हुआ वायरल,शराब के नशे में प्रधान पहुंचे क्वारेंटाइन सेंटर,पान मसाला खाकर आए युवक पर भड़के, कौड़िया बाजार के बिछूड़ी सेंटर का हाल।


➡बलिया - मनरेगा महिला मजदूरों के साथ धोखाधड़ी ,ग्राम प्रधान और BDO के साथ धोखाधड़ी,2 दिन काम कराने के बाद किया मना,मजदूरी का पैसा भी देने से किया इनकार,महिला और पुरुष मजदूरों का खेत में प्रदर्शन,रसड़ा ब्लॉक के चिन्तामपुर गांव का मामला।


➡अयोध्या  - जीआईसी स्क्रीनिंग सेंटर में हुआ प्रसव,महिला ने दिया बच्चे को जन्म  ,मौके पर मौजूद आशा बहू ने कराया प्रसव,जिला महिला अस्पताल में कराया भर्ती,अंबाला से रोडवेज बस से आई थी महिला,कुमारगंज के इसौली भारी की है महिला।


➡मथुरा- मजदूरों के हंगामा काटने का मामला,खबर चलने के बाद जागा जिला प्रशासन,मजदूरों को भेजने के लिए बुलाई गई बस,मथुरा के हरियाणा बॉर्डर पर लगी भारी भीड़


➡कानपुर - छात्रा के साथ छेड़छाड़, धमकी का मामला,बाबुपरवा पुलिस की लापरवाही पड़ सकती भारी,छात्रा पर भारी पड़ सकती पुलिस की लापरवाही,एक सप्ताह से भटक रही पीड़ित छात्रा,बाबुपरवा पुलिस नहीं लिख रही एफआईआर।


➡शाहजहांपुर- अमेठी में भाकियून के जिलाध्यक्ष की हत्या का मामला,पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का सरकार पर हमला,एक जाति विशेष को निशाना बनाकर हो रही हत्याएं ,यूपी में कानून व्यवस्था फ़ेल 
कोरोना को लेकर सरकार फ़र्ज़ी वाहवाही लूट रही ,औरैया में मजदूरों की मौत नहीं बल्कि हत्या ,उत्तर प्रदेश में हालात राम भरोसे हैं ,सरकार का आर्थिक पैकेज फेल- जितिन प्रसाद


➡सीतापुर- लॉकडाउन में मंदिर के अंदर हुआ विवाह,वर-वधू समेत कुल 10 लोग हुए शामिल,सभी ने सोशल डिस्टेंसिग का किया पालन,मास्क लगाकर दूल्हा-दूल्हन का विवाह हुआ,महमूदाबाद के गायत्री मंदिर में हुई शादी।


➡नोएडा - कवारन्टीन सेंटर कर्मियों को नहीं मिली सैलरी,18वी मंजिल पर चढ़कर कूदने की दे रही धमकी,हाउसकीपिंग के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन,वेतन न मिलने से कर्मचारियों में गुस्सा, हॉस्पिटल की छत से कूदने की कर रहें कोशिश,समझा बुझा कर कर्मचारियों को छत से उतारा,सेक्टर 39 नए जिला अस्पताल का मामला।


➡दिल्ली- 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया-NDMA,14 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया,पहली बार एनडीएमए ने लॉकडाउन बढ़ाया,पीटीआई के हवाले से खबर,एनडीएमए ने लॉकडाउन 4 का ऐलान किया
राज्यों के मुख्य सचिवों से बात करेंगे,कैबिनेट सचिव राजीव गौबा करेंगे बात ,लॉकडाउन की नई गाइडलाइन का इंतजार,पूरे देश में लॉकडाउन 4 लागू किया गया,कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए बढ़ा।


➡लखनऊ- कांग्रेस ने यूपी सरकार से मांगी अनुमति,बसों से श्रमिकों को ले जाने की अनुमति,मथुरा गोवर्धन के बहज गांव में खड़ी बसें,गाज़ियाबाद, नोएडा में खड़ी कांग्रेस की बसें,प्रवासियों को लाने के लिए कांग्रेस की बसें खड़ी,1000 बसों के लिए मांगी गई अनुमति,500 बसें लगा दी गयी हैं-कांग्रेस,यूपी सरकार से अनुमति का इंतजार-कांग्रेस,यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांग रहे अनुमति,कांग्रेस को प्रदेश सरकार की अनुमति का इंतजार।


➡चित्रकूट - भीलवाड़ा से चलकर चित्रकूट पहुंची ट्रेन ,लगभग 1200 मजदूर लेकर पहुंची ट्रेन,चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पर उतरे मजदूर,क्वारेंटीन सेंटर में सभी की थर्मल स्कैनिंग हुई,सभी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया गया,चित्रकूट से बस से उनके गांव भेजा जाएंगे। 


➡फर्रुखाबाद - लेखपाल ने इंस्पेक्टर पर लगाया मारपीट का आरोप,भीड़ में सिपाही से हुई थी लेखपाल की नोकझोक,लेखपाल की क्वारेन्टीन सेंटर पर लगी है ड्यूटी,लेखपालों ने की हड़ताल कोतवाली का किया घेराव
धरने में लेखपाल भूले सोशल डिस्टेंसिंग,सदर कोतवाली परिसर में धरने पर बैठे लेखपाल। 


➡आगरा - पुलिसकर्मियों को दी गई होम्योपैथिक की दवा,आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन पर दी दवा,कोरोना से बचाव के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 दी,थाना हरीपर्वत,सिकंदरा, न्यू आगरा में दी गई दवा,के सैकड़ों पुलिसकर्मियों को दी गई होम्योपैथिक की दवा,होम्योपैथिक के डॉ विष्णु शर्मा ने वितरित की दवा।


➡झांसी - आर्मी का गोला फटने से बच्ची की मौत,गोला फटने से 2 अन्य लोग गंभीर घायल,घायलों को भेजा गया मेडिकल कॉलेज,ट्रेनिंग के दौरान छोड़ा गया गोला दगा,बबीना रेंज में अभ्यास के दौरान छोड़ा गोला
अभ्यास के दौरान नहीं फटा था गोला,काफी समय के बाद फटा आर्मी का गोला,पीतल के लालच में गांव ले आए थे ग्रामीण,चोरी से आर्मी का गोला घर ले आते हैं ग्रामीण,बबीना थाना क्षेत्र के टूका गांव का मामला।


➡हरदोई- गैर प्रान्त से आए 90 श्रमिक रोके गए,शाहजहांपुर बॉर्डर पर रोके गए श्रमिक,गुजरात,गाजियाबाद,पानीपत से आए मजदूर,बॉर्डर पर रोंककर कराई गई थर्मल स्क्रीनिंग,सस्पेक्टेड होने पर कराया जाएगा क्वारन्टीन,शाहाबाद इलाके के रहने वालें प्रवासी श्रमिक।


➡बुलंदशहर - सांसद डॉ भोला सिंह के नाम फर्जी आईडी,फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे रूपए,मीडिया प्रभारी ने शक होने पर की बातचीत,नगर में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 


➡एटा - नहीं रुक रहे कोरोना वारियर्स पर हमले,स्वास्थ्यकर्मी पर पड़ोसी ने किया हमला,स्वास्थ्यकर्मी महिला उसके पति को पीटा,सस्पेक्टेड की सूचना देने पर दंपति को पीटा,आरोपियों को टीम ने किया कवारेन्टाइन, थाना बागवाला में आरोपियों के खिलाफ केस।


➡रायबरेली - कोरोना वायरस से रायबरेली में पहली मौत,इलाज के दौरान पीजीआई में हुई मौत,कैंसर से भी पीड़ित था कोरोना का मरीज,सलोन के सराय अख्तियार गांव का था मरीज,कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार,सीएमओ रायबरेली ने की पुष्टि।


➡कासगंज- दिव्यांग दंपति साइकिल से पहुंचा कासगंज,साइकिल से 200 किमी का सफर तय किया,दिल्ली से बदायूं के उंझायनी जा रहें दिव्यांग  ,पति-पत्नी दोनों एक-एक पैर से दिव्यांग,दिल्ली से चलकर कासगंज पहुंचा दंपति।


➡गाजियाबाद - AAP सांसद संजय सिंह ने गाजियाबाद पहुंचे,मैरिज हॉल में ठहरे मजदूरों को बांटे भोजन,केंद्र सरकार मजदूरों को ट्रेन से भेजे,रेलवे में करोड़ों लोगों को भेजने की क्षमता’,दिल्ली सरकार मजदूरों को भेज रही है,सीएनजी बसों से भेज रही दिल्ली सरकार-संजय।