जिले की सीमा में पैदल पहुंचे 172 मजदूर तो प्रशासन ने कराया भोजन


बुलन्दशहर : लॉक डाउन के दौरान हरियाणा, नोएडा, दिल्ली एनसीआर समेत अलग-अलग राज्यों से प्रवासी मजदूर रोजी रोटी का संकट पैदा होने के बाद अपने-अपने रोजगार कर रहे इलाकों से पैदल ही निकल पड़े इनमें से कोई 100 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका था तो कोई 70 किलोमीटर क्योंकि अधिकांश प्रवासी मजदूर देर रात या तड़के सुबह ही अपने-अपने इलाकों से निकले थे लिहाजा इनको खाना नहीं मिल पाया था बुलन्दशहर में लॉक डाउन के दौरान गश्त कर रहे एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने इन सभी प्रवासी मजदूरों को सिकन्दराबाद तहसील क्षेत्र में एनएच 91 पर रोक लिया और जब इनका हाल जाना तो सभी ने खुद को खाली पेट बताया सभी  भूखे थे दिन छिपने से पहले का वक्त था इसलिए कम्युनिटी किचन से खाना नहीं मुहैया हो पाया तो आनन फानन में वैकल्पिक व्यवस्था की गयी एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह, इस दौरान मौके पर मौजूद थे तो वहीं सिकन्दराबाद सी.ओ. की जिम्मेदारी निभा रहे एएसपी गोपाल चौधरी, की मौजूदगीं में तत्काल जो भी व्यवस्था बनी कराई गई चावल मुहैया कराए सभी मजदूरों को दिल्ली कोलकाता हाईवे 91 पर एक साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बैठा लिया गया जानकारी के मुताबिक 172 मजदूर दिल्ली हरियाणा और नोएडा से अपने घरों के लिए पैदल ही निकले हुए थे जिनको उत्तर प्रदेश के हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, औरैया, समेत तमाम इलाकों के साथ बिहार भी जाना था बुलन्दशहर पुलिस ने इन सभी 172 प्रवासी मजदूरों को सिकंदराबाद इलाके में रोक लिया और सभी को गन्तव्य तक शुक्रवार को भेजा जाएगा इस बारे में जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार इन सभी 172 प्रवासी मजदूरों को शुक्रवार सुबह बसों के जरिए उनके गृह जनपदों को अब रवाना किया जाएगा इस बारे में सिकन्द्राबाद सी.ओ. गोपाल चौधरी, ने जानकारी दी कि शासन की मंशा के मुताबिक जो भी दिशा निर्देश हैं उनका पालन करते हुए सभी को उनके गन्तव्य तक पहुंचाया जाएगा ।