कानपुर, महिला सिपाही की मृत्यु, जांच में आई कोरोना पॉजिटिव

 प्रसव के 4 दिन बाद महिला सिपाही की मृत्यु, जांच में आई कोरोना पॉजिटिव, कानपुर में थी तैनात, छुट्टी लेकर आई थी आगरा


आगरा में सिकंदरा के ईश्वर नगर में कोरोना संक्रमित महिला सिपाही (विनीता) सीमा यादव (25) की दो मई को हुए प्रसव के चार दिन बाद बुधवार दोपहर को मौत हो गई। दो मई को ही उनके ससुर रणधीर सिंह यादव (54) ने लिवर की बीमारी से दिल्ली में दम तोड़ा था। महिला सिपाही का शाम को ही ताजगंज स्थित मोक्षधाम श्मशान घाट में विद्युत दाह से अंतिम संस्कार कर दिया गया।


सीमा कानपुर के बिल्हौर थाना में तैनात थी। उनकी ससुराल आगरा के ईश्वर नगर में और मायका मैनपुरी के औछा गांव में है। पति रवि यादव बीमा कंपनी में हैं। सीमा प्रसव के लिए छुट्टी लेकर पांच अप्रैल को घर आ गई थीं। उनके देवर राजीव यादव ने बताया कि भाभी ने दो मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में सामान्य प्रसव से बेटी को जन्म दिया था। उन्हें अस्पताल से उसी दिन छुट्टी देकर घर भेज दिया गया था जबकि उनकी तबीयत सही नहीं थी।
वे उन्हें निजी अस्पताल ले गए। वहां से कोरोना जांच की सलाह दी गई। इस पर एसएन में सैंपल दिया। राजीव ने बताया कि दो मई को ही दिल्ली में पिता का निधन हो गया। कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शव मंगलवार को घर पहुंचा। पिता के दाह संस्कार को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि भाभी ने एसएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। तबीयत और बिगड़ने पर उन्हें यहां ले जाया गया था। शव को एंबुलेंस से घर भेजा गया। तभी सीएमओ ऑफिस से फोन पर सूचना आई कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ ऑफिस के स्टाफ ने उनके परिजनों की सूची बनाई है। इन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा।