कैंसर पीड़ित महिला की इलाज के अभाव से हुई मौत


बुलन्दशहर : छतारी कैंसर पीड़ित महिला चन्द्रवती पत्नी सुशील कुमार ग्राम वैरमनगर छतारी, का इलाज काफी समय से अलीगढ़ मेडिकल में चल रहा था इलाज के दौरान मेडिकल में मौजूद डॉक्टरों ने इस महिला का सीटी स्कैन कराने के लिए कहा लेकिन लाॅक डाउन होने के कारण महिला का सीटी स्कैन नहीं हो पाया और बिना सीटी स्कैन के मेडिकल डॉक्टरों ने महिला को कोई दवाई नहीं दी और यह कहकर भेज दिया कि अपने गांव में किसी नजदीकी अस्पताल से दिखाकर दवा ले लेना मृतक महिला के परिवार वालों ने बताया कि हम प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए ले गये लेकिन कोरोना महामारी के चलते कहीं भी महिला को भर्ती नहीं किया गया कहीं इलाज ना मिलने के कारण महिला की हालत बिगड़ती चली गई इसके बाद भी महिला के परिवार वाले महिला को दुबारा अलीगढ़ मेडिकल लेकर पहुंचे तो उन्होंने तीन-चार दिन भर्ती करने के बाद कोरोना महामारी के कारण वहाँ से निकाल दिया और कहाँ कि अपने घर जाओ वहां से आने के बाद महिला ने घर पर दम तोड़ दिया मृतक महिला के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई थी मृतक महिला के बेटे का कहना है कि कहीं भी ठीक से इलाज नहीं मिलने के कारण ही मौत हो गई है इसी को लेकर जब हमने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की और वहां से वापिस फोन भी आया लेकिन तब तक चन्द्रवती की मौत हो गई थी ।