बुलन्दशहर : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी देने की वीडियो वायरल होने के बाद समर्थकों में भारी रोष है लोधी समाज के युवा प्रवक्ता सत्यप्रकाश वर्मा ने धमकी देने वाले युवक को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की है पुलिस का दावा है कि धमकी देने वाले वीडियो की जांच की जा रही है युवक कहां का है इस बारे में पता किया जा रहा है पिछले दिनों कल्याण सिंह को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर युवक ने धमकी दी दावा है कि वीडियो दो साल पुराना है वीडियो में युवक कल्याण सिंह समेत पिछड़ी जाति के नेताओं को गोलियों से छलनी कर देने की धमकी दे रहा है बुधवार को नोएडा में लोधी समाज के प्रवक्ता सत्यप्रकाश वर्मा ने ऑनलाइन मीटिंग कर समाजिक लोगों से वार्ता की जिसमें जोगेश राजपूत मनीष वर्मा लाखन सिंह लोधी सुनील लोधी राजेन्द्र सिंह आदि से विचार विमर्श के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए डीजीपी को ट्वीट किया वहीं जोगेश राजपूत ने कहा कि वीडियो वायरल करने वाले युवक ने हमारे जमीर को चुनौती दी है ऐसी मानसिकता के लोगों को सही वक्त पर जवाब देंगे ।
कल्याण सिंह का अपमान नहीं सहेगा समाज "सत्यप्रकाश वर्मा