खानपुर, थानाध्यक्ष ने सड़क पर बेवजह रफ्तार भर रहे वाहन चालकों की लगाई क्लास


बुलन्दशहर : खानपुर लॉक डाउन का पालन करने व घरों मे रहने की अपील के बाद भी बेवजह सड़को पर रफ्तार भर रहे वाहन चालकों के प्रति पुलिस ने डंडा चलाया और उन्हे लॉक डाउन का पाठ भी पढाया पुलिस के सख्त तेवर देख लोगों ने चालान से बचने के लिए पुलिस कर्मियो के हाथ भी जोड़े तथा घरों में रहने का आश्वासन भी दिया थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा, ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के निर्देशन में लॉकडाउन के दौरान स्पेशल अभियान चलाया गया जिसमे बेवजह घूम रहे वाहनो पर चालानी कार्रवाई की गई साथ ही आईंदा बेवजह घूमने पर वाहन सीज कर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई उन्होने कस्बे मे बेवजह घूम रहे वाहनो को पकड़ कर थाने भेजा खिदरपुर बोडर पर बुलन्दशहर की ओर से आने वाले वाहन चालकों से लॉकडाउन के बाद भी सड़क पर निकलने का कारण पूछा तथा सभी वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की जो वाहन सड़कों पर बेवजह घूमते मिले उनके चालान काटे और कुछ वाहनों का समन शुल्क भी किया और लोगों को अनावश्यक बाहर न जाने की चेतावनी दी ।