बुलन्दशहर : खुर्जानगर कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, व अन्य अधिकारीगण के साथ थाना खुर्जानगर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा खुर्जानगर के हाॅटस्पाॅट एरिया मौ0 पीर जादगान का निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक,प्रेरित किया गया तथा लोगों को सचेत किया गया कि अगर कोई व्यक्ति लाॅक डाउन नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी हाॅट स्पाॅट एरिया में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं ड्यूटीरत सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क, फेसकवर आदि सामान वितरित किया गया हाॅट स्पाॅट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत हाॅटस्पाॅट एरिया मौ0 पीर जादगान का डीएम एवं एसएसपी ने किया निरीक्षण