बुलन्दशहर : खुर्जा देहात पुलिस ने चार किग्रा गांजा कीमत करीब 35,000 रुपये सहित टॉप-10 अपराधी फारुख उर्फ चड्डा गिरफ्तार किया है थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक टॉप-10 अपराधी फारुख उर्फ चड्डा को ग्राम हजरतपुर पुठरी के रास्ते से 04 किग्रा गांजा कीमत करीब 35,000 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम फारुख उर्फ चड्डा पुत्र नजीर निवासी ग्राम कुराला थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर है आरोपी से चार किग्रा गांजा कीमत करीब 35,000 रुपये बरामद किया है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त फारुख उर्फ चड्डा शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी गौकशी चोरी आदि मामलो में कई बार जेल जा चुका है अभियुक्त फारुख उर्फ चड्डा मादक पदार्थ गांजा को प्लास्टिक के कट्टे में रखकर आस-पास के क्षेत्रों में बेचने जा रहा था अभियुक्त के विरूद्ध थाना खुर्जा देहात पर गौकशी चोरी आदि अपराधों के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त फारुख उर्फ चड्डा थाना खुर्जा देहात का टॉप-10 अपराधी है अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
खुर्जा, पुलिस ने गांजा सहित टॉप-10 अपराधी को किया गिरफ्तार