कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए शराब की दुकानें तत्काल बन्द करे सरकार "संजीव तेवतिया

 लॉक डाउन का नहीं हो रहा पालन और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ,



"कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए लॉक डाउन की समाप्ति तक शराब की दुकानें बन्द रखना बेहद जरूरी, 


बुलन्दशहर : भारतीय किसान यूनियन अंबावता बुलन्दशहर के जिला प्रभारी संजीव तेवतिया ने सरकार के आदेशों के बाद खोली गई शराब की दुकानों पर रोष जाहिर करते हुए सरकार से लॉक डाउन की अवधि तक शराब की दुकानों को तत्काल प्रभाव से पुन : बन्द करने की मांग की है अगौता क्षेत्र के ग्राम किसोली निवासी भारतीय किसान यूनियन अंबावता बुलन्दशहर जिला प्रभारी संजीव तेवतिया का कहना है कि लॉक डाउन का पालन करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है लेकिन शराब की दुकान खोले जाने के बाद दारू के ठेकों पर लोगों की भीड़ भारी संख्या में जमा हो रही है तथा लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं और ना ही मास्क लगाकर निकल रहे हैं और तो और अधिकतर तो सैनिटाइजर का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं
साथ ही दारू की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है यदि यह स्थिति रही तो देश में कोरोनावायरस का संक्रमण और अधिक तेजी से बढ़ता नजर आएगा जिसके बाद इसको रोकना बेहद मुश्किल और कठिन हो जाएगा तब तक देश में कोरोना के मरीजों की लाखों में होगी इस तरह हम कोरोना वायरस पर जल्द विजय पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे देश में लॉक डाउन की अवधि को फिर से बढ़ाना पड़ेगा इस मामले को लेकर संजीव तेवतिया ने सरकार से शराब की दुकानों को लॉक डाउन की अवधि तक तत्काल प्रभाव से बन्द करने की मांग की है तथा लोगों से अपील की है कि सभी अपने घरों में रहे और कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें तथा चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें ।