लोगों की सेवा के लिए युवा कलाकार भी आए सामने

 इको फिल्म्स प्रोडक्शन के युवा कलाकारों ने जरूरतमंद 600 लोगों को पहुंचाया खाना


बुलन्दशहर : खुर्जा नई तहसील निवासी युवाओं ने जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया युवाओं में जोश देखने को मिला युवा भी सामने आए और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया इन दिनों दूरदराज से लोग अपने घर को जा रहे हैं जिन्हें खाने पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में नई तहसील के युवा सामने आए और उन्होंने नई तहसील रोड़ पर एसडीएम कार्यालय के पास राहगीर जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया और उनको दो दो पैकेट साथ में खाने के रखे जिससे कि वह आगे जाकर जब भी उन्हें भूख लगे तो खा सकते हैं राहगीर लोगों ने उन युवाओं को आशीर्वाद दिया और दुआ दी फिल्म के युवा कलाकार अर्जुन ठाकुर ने बताया कि हम सभी युवाओं ने मिलकर हम जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया है जो अपने अपने घरों को जा रहे हैं अब तक हम 300 से अधिक लोगों को खाना पहुंचा चुके हैं और यह है कार्य सुबह 9:00 बजे से लगातार हम 6:00 बजे तक करेंगे उन्होंने कहा कि हमारी नई तहसील के सभी लोगों का इस कार्य को करने में बहुत अच्छा सहयोग मिला आपको बता दें कि अर्जुन ठाकुर व विशाल ठाकुर इको फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा बन रही रिश्तों का संसार फिल्म में सिपाही के रोल में अभिनय करते आपको नजर आएंगे जो जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में लगेगीं अर्जुन ठाकुर,विशाल ठाकुर ने अपने निजी कोष व कॉलोनी वासियों के सहयोग से यह कार्य किया जिसमें उदित चौहान, सचिन ठाकुर, व कॉलोनी के अन्य लोग शामिल रहे इको फिल्म्स प्रोडक्शन के चेयरमैन विपिन शिशौदिया ने युवा कलाकारों को बधाई दी और कहा कि जरूरतमंद लोगों की हमेशा हर संभव मदद करनी चाहिए और आप सभी युवा बधाई के पात्र हैं जो जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं ।