"क्षेत्र और नगर में किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा संस्था के कार्यकर्ताओं ने किया दावा,
बुलन्दशहर : विश्व में फैली कोरोना महामारी से असहाय व मजदूर तबके के लोग कठिन परिस्थितियों में हैं तथा दो वक्त की रोटी के लिए बेहद परेशान हैं और भारी परेशानियों से जूझ रहे हैं गुलावठी में स्वर्णकार समाज के कुछ लोग इंसानियत और दरियादिली दिखाते हुए ऐसे जरूरतमंदों की मदद करने में बेहद ही जी-जान से सेवा और मदद करने में जुटे हुए हैं देशभर में लॉक डाउनलोड होते ही स्वर्णकार समाज के कुछ लोग मजदूर और मददगार लोगों को निरंतर खाद्य सामग्री और जरूरत की आवश्यक चीजें निशुल्क वितरण कर रहे हैं कारोबार-व्यापार और दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी बंद होने से तंगी झेल रहे ऐसे लोगों के लिए स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार वर्मा राजू ने लॉक डाउन का पालन करते हुए स्वर्णकार समाज की बैठक की और आपसी सहयोग से गरीब व जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री और राशन की व्यवस्था कराई फिलहाल नगर की स्वर्णकार समाज की संस्था के कोषाध्यक्ष भगवान दास वर्मा ने स्वर्णकार समाज से इस आपदा की कठिन परिस्थितियों में जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आने के लिए कहा है इस अवसर पर संस्था के संरक्षक खुशीराम, रामगोपाल, भगवान, ताराचंद, राजकुमार भटौना व सुभाष गुरु जी आदि ने कहा कि इस कठिन परिस्थितियों में नगर का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए हमारी संस्था हर संभव प्रयास कर रही है वहीं अनुराग बंटी, प्रदीप वर्मा, विजय वर्मा, प्रदीप मेंबर, ललित वर्मा, नितिन वर्मा, विनय वर्मा, देवेंद्र बाग वाले तथा सतीश वर्मा भटौना वाले आदि संस्था को विशेष रूप से सहयोग कर रहे हैं ।